UP news
यूपी : कानपुर देहात में बहुत जल्द एक और आरटीपीसीआर मशीन से बढ़ेगा जांच का दायरा।
कानपुर देहात। रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन पालीमर्स चेन रिएक्शन (आरटीपीसीआर) जांच की पर्याप्त व्यवस्था कराने को लेकर एक और मशीन की आवश्यकता महसूस होने पर शासन से उपलब्ध कराई जा रही है। शीघ्र ही जिले को मशीन मिल जाएगी। जिला अस्पताल में स्थापित बीएसएल-टू लैब में एक मशीन होने के कारण जिले से संकलित सारे सैंपल की जांच संभव नहीं होने के कारण कानपुर व लखनऊ भेजे जाते हैं। ऐसे में बाहर के बजाय यहीं पर जांच तेजी से हो जाएगी व कोरोना संक्रमण का पता करने में आसानी होगी।
वहीं कोरोना को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने आवश्यक तैयारी तेज कर दी हैं। जिला अस्पताल में स्थापित बीएसएल-टू लैब में आरटीपीसीआर मशीन एक होने के कारण जिले भर से संकलित सैंपलों में क्षमता से अधिक वाले बाहर भेजने पड़ते हैं, जिससे कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। रिपोर्ट आने में देरी होती है, ऐसे में मरीज में संक्रमण है या नहीं, इस दौरान पता करने में दो से तीन दिन लग जाता है और वह दूसरों को भी संक्रमित कर देता है।
वहीं दूसरी तरफ़ असुविधा को देखते हुए जिले में ही पर्याप्त जांच की व्यवस्था कराने के लिए शासन स्तर से जिला अस्पताल के मेडिकल कालेज के रूप में उच्चीकृत करने को लेकर लगातार सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। लैब के नान मेडिकल विज्ञानी अजीत चौधरी ने बताया कि एक मशीन की जांच क्षमता 300-350 है। दो मशीनें हो जाने से 700 की सुविधा हो जाएगी। सबकुछ ठीक रहा तो 10 से 15 दिन के अंदर ही दूसरी मशीन आ जाएगी। जांच का सारा सामान पहले ही आ चुका है।