Headlines
Loading...
यूपी : एटा में स्कूलों के समय परिवर्तन को उठी आवाज।

यूपी : एटा में स्कूलों के समय परिवर्तन को उठी आवाज।


एटा। गर्मी के तीखे होते तेवरों के मध्य बच्चों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर को देखते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ ने सरकारी स्कूलों के समय परिवर्तन की मांग उठाई है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को संगठन के पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपकर समय परिवर्तन का अनुरोध किया। वहीं शिक्षकों के मार्च माह के वेतन से की गई अनियमित कटौती पर भी विरोध जताया।

वहीं प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग के सभागार में संगठन की बैठक कर पहले समस्याओं पर चर्चा की। जिलाध्यक्ष राकेश चौहान ने कहा कि तापमान 41 डिग्री सेल्सियस फिलहाल हो चुका है तथा मौसम विभाग आगामी दिनों में और भी इजाफे की बात कह रहा है। समय से पहले ही भीषण गर्मी के चलते छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ रहा है।

वहीं यहां तक कि उन्हें वर्तमान स्कूल समय के अनुसार दोपहर दो बजे तक स्कूलों में रोक पाना भी मुश्किल हो रहा है। उन्होंने प्रशासन का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि प्रदेश के अन्य कई जिलों में बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए समय परिवर्तन किया जा चुका है। ऐसी स्थिति में जल्दी ही प्रशासन को बच्चों के इतने निर्णय लेना चाहिए।

वहीं जिला मंत्री नेम सिंह वर्मा ने मार्च माह के वेतन में लेखा विभाग द्वारा की गई 12,000 रुपये तक की कटौती को गलत बताते हुए कहा कि विभाग को भविष्य में आयकर कटौती में मनमानी नहीं करनी चाहिए। वहीं संबंधित मामलों को लेकर पदाधिकारियों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह को ज्ञापन सौंपा। संगठन की मांग के अनुरूप उन्होंने सहानुभूति पूर्वक विचार कर कार्रवाई का आश्वासन भी दिया। इस दौरान संगठन के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।