Headlines
Loading...
यूपी : अलीगढ़ में महिला की संदिग्ध हालत में हुईं मौत।

यूपी : अलीगढ़ में महिला की संदिग्ध हालत में हुईं मौत।


अलीगढ़। अतरौली कोतवाली क्षेत्र के गांव खेड़ा निवासी रमेश चंद ने अपनी पुत्री भारती (23) की शादी डेढ़ साल पहले गांव खेड़िया बहादुरगढ़ी निवासी सत्यपाल के साथ की थी। मंगलवार की सुबह सूचना मिली कि भारती की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है और शव को लेकर पति सत्यपाल अतरौली सीएचसी लेकर पहुंच गया है। 

वहीं सूचना मिलने पर गांवखेड़ा से परिजन व अन्य ग्रामीण तुरंत सीएचसी पहुंच गए और हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया व पति के साथ मारपीट कर डाली। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और हंगामा कर रहे लोगों को कार्रवाई का भरोसा देकर शांत किया।

वहीं चाचा रतीराम ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी भतीजी से ससुरालीजन दहेज में एक लाख रुपये और मोटर साइकिल की मांग करते हुए उसके साथ मारपीट करते थे। ससुरालीजनों को भारती की शिकायत पर कई बार समझाया भी, लेकिन उनकी समझ में कुछ नहीं आया।

वहीं महिला के चाचा ने ससुरालीजनों पर भारती की हत्या करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। एसएसआई प्रदीप मलिक का कहना है कि तहरीर मिल गई है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

वहीं खैर कोतवाली क्षेत्र के गांव नरायनपुर के 35 वर्षीय किसान मनीष बाल्यान उर्फ मंतेश पुत्र स्व. विजेंद्र सिंह रविवार की शाम छह बजे खेत पर मक्का में पानी लगाने गया था। देर रात में अज्ञात बदमाशों ने किसान पर हमला बोल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके सिर में किसी धारदार हथियार से हमला किया गया था।

वहीं बीते सोमवार की सुबह ग्रामीण खेत पर होकर गुजर रहे थे, तब उन्होंने लहूलुहान हालत में मनीष को देख कर शोर मचा दिया। मनीष के घर के पीछे गांव में दो सौ मीटर दूर तक खेत हैं। ग्रामीण व स्वजन नलकूप पर पहुंचे और मनीष को निजी अस्पताल अलीगढ़ ले गए, जहां उसकी गंभीर हालत को देखकर दिल्ली रेफर कर दिया। सोमवार की रात को दिल्ली अस्पताल में उपचार के दौरान मनीष ने दम तोड़ दिया। 

वहीं खैर कोतवाली में पुलिस को मौत की सूचना दी गई। सूचना पर पुलिस ने मृतक के छोटे भाई भूपेंद्र कुमार की तहरीर पर अज्ञात बदमाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। दिल्ली में ही शव को पीएम के लिए भेजा गया। मंगलवार की देर शाम मृतक का पुलिस फोर्स की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया। 

वहीं दूसरी तरफ़ मृतक के माता-पिता की 19 साल पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी। मनीष पांच भाई व दो बहन में दूसरे नंबर का था। दो साल पहले उसकी शादी हुई थी। पत्नी लक्ष्मी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार चौधरी ने बताया कि मृतक किसान के छोटे भाई भूपेंद्र कुमार गांव नरायनपुर निवासी की तहरीर पर अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।