UP news
यूपी : वाराणसी में आंगनबाड़ी केंद्रों की महिलाओं को अब विटामिनयुक्त पैकेट बंद पुष्टाहार होगा उपलब्ध।
वाराणसी। आंगनबाड़ी केंद्रों से जुड़ी गर्भवती व धात्री महिलाओं के साथ ही नन्हें-मुन्नों को अब विटामिनयुक्त पैकेट बंद पुष्टाहार मिलेगा। पुष्टाहार का उत्पादन भी वाराणसी में होगा। विकास खंड चिरईगांव, आराजीलाइन, चोलापुर, बड़ागांव में प्लांट स्थापित हो चुके हैं। फिलहाल ब्लाक चिरईगांव और आराजीलाइन प्लांट के संचालन की तैयारियां पूरी हैं। चिरईगांव प्लांट से हरहुआ विकास खंड में भी आपूर्ति होगी। इस तरह चिरईगांव के 323, हरहुआ के 301 व आराजीलाइन के 535 आंगनबाड़ी केंद्र से जुड़े एक लाख से अधिक महिलाओं, बच्चों को पुष्टाहार मिलेगा।
वहीं एक प्लांट की स्थापना पर लगभग 85 लाख रुपये खर्च हुए हैं। तुलसी एग्रो गुजरात के वेंडर से यह मशीनें जिले ने ली है। एक प्लांट से प्रतिदिन पांच टन उत्पादन होगा। प्लांट को फूड कारपोरेशन आफ इंडिया से गेहूं मिल चुका है। महिला समूहों के गठित एसोसिएशन की ओर से अन्य सामान क्रय कर लिए गए हैं। योजना के तहत मुहैया समूह के वाहनों से उत्पाद केंद्रों तक भेजे जाएंगे।
वहीं दूसरी तरफ़ छह माह से तीन वर्ष के बच्चों को पैकेट बंद आटा-बेसन का हलवा प्रति माह 3.125 किलोग्राम मिलेगा। इसी प्रकार गर्भवती व धात्री महिलाओं को क्रमश: आटा, बेसन मिक्स बर्फी 1.950 व दलिया मूंग दाल खिचड़ी 1.800 किलोग्राम का पैकेट दिया जाएगा। किशोरी बालिका (आउट आफ स्कूल) 11 से 14 वर्ष को आटा बेसन बर्फी 1.950 व दलिया मूंग दाल खिचड़ी 1.800 किलोग्राम, तीन वर्ष से छह वर्ष के बच्चों को आटा बेसन बर्फी 650 ग्राम व दाल मूंग दाल खिचड़ी 600 ग्राम व छह महीने से छह वर्ष के बच्चों को एनर्जीयुक्त हलवा 4.625 किलोग्राम दिया जाएगा।
वहीं प्रदीप केशरवानी, जिला प्रबंधक एनआरएलएम ने बताया कि ये सभी पैकेट बंद खाद्यान्न विटामिनयुक्त होंगे। जांच के बाद महिला बाल विकास विभाग से यह मीनू तय किया गया है। 'प्लांट से उत्पादन की तैयारी पूरी कर ली गई है। इस माह में चिरईगांव व आराजीलाइन का प्लांट शुरू हो जाएगा। यह पैकेट बंद पुष्टाहार विटामिन से भरपूर व स्वादिष्ट होगा। मीनू जांच-पड़ताल के बाद निर्धारित हुआ है।