Headlines
Loading...
वाराणसी : एटीएस ने असला गिरोह का किया भंडाफोड़ , चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

वाराणसी : एटीएस ने असला गिरोह का किया भंडाफोड़ , चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार


वाराणसी । यूपी एटीएस ने अवैध असलहों की तस्करी करने वाले गिरोह के चार बदमाशों को दबोचा। एटीएस वाराणसी इकाई ने मंगलवार की रात लहरतारा से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। इन दो आरोपियों की निशानदेही पर एटीएस नोएडा की टीम ने दो और आरोपियों को अवैध असलहे के साथ हापुड़ से गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार बिहार और मध्य प्रदेश से असलहे खरीदकर नई दिल्ली और उत्तर प्रदेश सहित अन्य शहरों में बेचते थे।

एटीएस वाराणसी इकाई को सूचना मिली कि नई दिल्ली में अवैध असलहे की बिक्री के बाद दो आरोपी वाराणसी के रास्ते बक्सर, बिहार भागने के फिराक में है। टीम ने घेराबंदी करते हुए लहरतारा पुल के पास से दो संदिग्ध आरोपियों को दबोचा।


पकड़े गए बिहार बक्सर के औद्योगिक थाना अंतर्गत दलसागर निवासी दिनेश कुमार और बक्सर के धनसोई थाना अंतर्गत गोड़ौरा निवासी रितेश पांडेय के कब्जे से अवैध एक स्टेन गन, नाइन एमएम की दो मैगजीन, .32 बोर की दो पिस्टल और दो मैगजीन और अवैध असलहा बिक्री के साढे़ तेरह हजार रुपये नकद बरामद हुए।

एटीएस के अनुसार पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह एमपी के खंडवा और बिहार से असलहा खरीदकर नई दिल्ली और पश्चिमी यूपी के विभिन्न जिलों में महंगे दामों पर बेचते हैं। गिरोह के दो और बदमाश अंकित कुमार और सत्यम कुमार बिहार के बक्सर निवासी है, लेकिन नई दिल्ली के वजीरपुर में रहते है। सत्यम और अंकित के सहयोग से दो और असलहे बेचे।

वाराणसी एटीएस की सूचना पर एटीएस की नोएडा इकाई ने बक्सर निवासी अंकित कुमार व सत्यम कुमार को हापुड़ से गिरफ्तार किया। कब्जे से .32 बोर की दो अवैध पिस्टल और दो मैगजीन बरामद हुआ। एटीएस वाराणसी इकाई के अनुसार गिरफ्तार रितेश पांडेय और दिनेश कुमार के खिलाफ मंडुवाडीह थाने में आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया।

बलिया और गाजीपुर में पूर्व में पकड़े गए पांच तस्कर एटीएस की पूछताछ में सामने आया कि पूर्व में भी इस गिरोह के बदमाशों ने बलिया के बांसडीह शंकरपुर निवासी अंशु कुमार उर्फ टिंकू, बलिया के सहतवारा स्थित बहुवारा निवासी दीपक तिवारी, बलिया के बैरिया थाना अंतर्गत सिताब दियरा निवासी अमित सिंह, बलिया के सुखपुरा थाना अंतर्गत देवकली निवासी योगेश राय को 31 मार्च को बलिया में गिरफ्तार किया गया। वहीं बक्सर के टाउन थाना क्षेत्र के बुद्धनपुरवा निवासी शिव सत्या उर्फ माझील को 16 फरवरी को अवैध असलहों के साथ दिलदारनगर गाजीपुर में गिरफ्तार किया गया था।