Headlines
Loading...
वाराणसी : गंगा के बीच में नाव पलटा , सात सवारी बाल-बाल बचे

वाराणसी : गंगा के बीच में नाव पलटा , सात सवारी बाल-बाल बचे


वाराणसीः जिले के भेलूपुर थाना अंतर्गत केदार घाट के समीप अचानक गंगा में नाव पलट गई. नाव पलटने से डूब रहे 7 लोगों को नाविक और मल्लाहों ने बचा लिया.

दरअसल, दिल्ली से वाराणसी घूमने आए एक परिवार के सभी लोग एक नाव पर सवार होकर प्रसिद्ध दशाश्वमेध की गंगा आरती देखने जा रहे थे. अचानक एक बड़ी नाव से उनकी टकरा गई. इससे उनकी नाव नदी में पलट गई. नाव में कुल 7 लोग सवार थे. नाव में सवार सातों लोग पानी में डूबने लगे. एक साथ कई लोगों के कोलाहल की आवाज सुनकर वहां पर मौजूद नाविक बीच गंगा में पहुंच गए. समय रहते उन्होंने सभी को सकुशल बचा लिया.

वहीं, दूसरी तरफ छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र से होकर गुजरी काली नदी के आरहुआ घाट पृथ्वीपुर पर दोस्तों के साथ नहाने गया युवक दोस्त को बचाने के प्रयास में डूब गया. युवक के डूबने के बाद दोस्तों ने परिजनों को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस व परिजन मौके पर पहुंच गए. गोताखोरों की टीम युवक की तलाश में जुट गई. करीब चार घंटे चले सर्च अभियान के बाद गोताखोरों ने युवक का शव ढूंढ निकाला. शव बाहर आते ही परिवार में कोहराम मच गया. घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है