Headlines
Loading...
वाराणसी : सीएम योगी ने सर्किट हाउस में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों सहित जन प्रतिनिधियों के साथ की बैठक , विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की चर्चा

वाराणसी : सीएम योगी ने सर्किट हाउस में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों सहित जन प्रतिनिधियों के साथ की बैठक , विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की चर्चा


वाराणसी : प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को स्थानीय सर्किट हाउस में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों सहित जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की जानकारी ली।


समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि अधूरी परियोजनाओं की लगातार निगरानी करें। निर्माणाधीन परियोजनाओं को 15 जून तक हर हाल में पूरा करा लिया जाए। सभी विकास परियोजनाओं का सर्वे कर सूची तैयार कर लें। इसके बाद निगरानी करें। हर प्रोजेक्ट के लिए एक अधिकारी को नामित कर उसकी जवाबदेही भी तय करें।

बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि अफसर जनप्रतिनिधियों से बातचीत कर आगामी कार्य योजना तैयार कर लें। कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि अवैध कब्जों व धोखाधड़ी के मामलों में पुलिस सख्त कदम उठाए। निर्दोष पर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अपराध खासकर छिनैती, छेड़खानी और महिला हिंसा के मामले में भी पुलिस अफसर तत्काल एक्शन ले। 



लगभग एक घंटे तक चली बैठक में मुख्यमंत्री सड़क, बिजली, पानी और साफ-सफाई की जानकारी लेने के बाद बाद कहा कि कार्यों में लापरवाही न बरतें। बैठक में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र दयालु, मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल, एडीजी रामकुमार, आइजी के. सत्यनारायण, डीएम कौशलराज शर्मा, पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश,नगर आयुक्त आदि अफसर मौजूद रहे।