UP news
वाराणसी : विकास प्राधिकरण रविदास की जन्मस्थली सीर गोवर्धन क्षेत्र में विकसित करेगा पार्क
वाराणसी । संत शिरोमणि रविदास की जन्मस्थली सीर गोवर्धन क्षेत्र में विकास प्राधिकरण पार्क विकसित करने की तैयारी में है।पार्क में संत की . 25 फीट ऊँची प्रतिमा भी स्थापित होगी। शनिवार को वीडीए उपाध्यक्ष ईशा दुहन ने इसको लेकर महत्वपूर्ण बैठक की।
बैठक में संत की जन्मसथली सीर गोवर्धन क्षेत्र में पर्यटन विभाग के वित्त पोषण से लगभग 4.5 करोड़ की लागत से पार्क विकसित किये जाने की परियोजना पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया । वहां पार्क में लगभग 1.2 करोड़ की लागत से कंसर्टीना वायरयुक्त एस्थेटिक बाउंड्री वाल, गार्ड रूम, 50 चार पहिया वाहनों के लिए ओपेन पार्किंग, पाथ-वे, फाउंटेन, किड्स प्ले एरिया, ओपेन जिम, 02 टॉइलेट ब्लाक, स्कल्पचर कोर्ट, आकर्षक लैंडस्केप एवं स्प्रिंकलर युक्त लान एवं हार्टिकल्चर, पार्क में 25 फीट की 3500 किग्रा वजन की प्रतिमा के लिए पेडेस्टल निर्माण कार्य किया जाना प्रस्तावित है। बैठक में परियोजना को अंतिम रूप देते हुये वित्त पोषण हेतु पर्यटन विभाग को प्रेषित करने के निर्देश दिये गए।
बताते चले,संत रविदास की जन्मस्थली को अमृतसर के स्वर्ण मंदिर की तर्ज पर विकसित करने के लिए प्रदेश सरकार गंभीर है।