
UP news
वाराणसी : ट्रेन की चपेट में आने से लोको पायलट का कटा हाथ , अस्पताल में भर्ती
वाराणसी । नगर के लहरतारा में ट्रेन की चपेट में आने से लोको पायलट का हाथ कट गया। घायल लोको पायलट को रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना शनिवार सुबह की है। जानकारी के अनुसार रेलवे कर्मी सिलाश भेंगरा पुत्र शिवा भेंगरा (लोको पायलट) का दाएं हाथ की कलाई से पंजे तक का हिस्सा क्षत-विक्षत हो गया।
लहरतारा चौकी प्रभारी मनोज कुमार हमराहियों के साथ गश्त पर थे, तभी उन्हें सूचना मिली की कोई व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया है। तत्काल वह घटनास्थल पर पहुंचे और घायल लोको पायलट मेल को एंबलेंस रेलवे अस्पताल भिजवाया। हादसे की सूचना परिजनों को दे दी गई है।