UP news
वाराणसी : सीएचएस प्रवेश में लॉटरी सिस्टम के खिलाफ विद्यार्थी परिषद ने खोला मोर्चा
वाराणसी । काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) से संबद्ध सेन्ट्रल हिन्दू स्कूल में प्रवेश के लिए लॉटरी सिस्टम का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बीएचयू इकाई के कार्यकर्ताओं ने परिसर स्थित केन्द्रीय कार्यालय के मुख्य भवन के बाहर लॉटरी सिस्टम के खिलाफ भूख हड़ताल शुरू कर दिया।
परिषद के कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस मामले में विरोध प्रदर्शन्, ज्ञापन, घेराव के बाद भी बीएचयू प्रशासन पर कोई असर नहीं हुआ है। इसलिए छात्रों के हित में उन्होंने भूख हड़ताल शुरू की है। जब तक मेधावी छात्रों के हक में प्रवेश परीक्षा शुरू नहीं होगी आंदोलन और तेज किया जाएगा।
उधर,सीएचएस में प्रवेश परीक्षा के बजाए लॉटरी सिस्टम के विरोध में अभिभावकों के बाद अन्य छात्र संगठनों ने भी मोर्चा खोल दिया है। संगठनों का कहना है कि लॉटरी सिस्टम सीएचएस प्रवेश प्रक्रिया की विश्वसनीयता और प्रतिष्ठा पर सवालिया निशान खड़ा करती है और इस तरह की खोखली और भ्रष्ट प्रणाली को खत्म किया जाना चाहिए जिससे कि प्रवेश प्रक्रिया में पारदर्शिता आए।
अभिभावकों का कहना है कि एनी बेसेंट और महामना पं. मदन मोहन मालवीय ने इस स्कूल की स्थापना शिक्षा की गुणवत्ता और मेधावी विद्यार्थियों को संसाधन उपलब्ध कराने के लिए की थी। लेकिन अब प्रवेश प्रक्रिया में लॉटरी सिस्टम के कारण मेधावी विद्यार्थियों का हक मारा जा रहा है। संगठनों ने इस मामले में वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रकरण में हस्तक्षेप की मांग की है।