Headlines
Loading...
वाराणसी : तुलसी घाट पर गंगा स्नान करने पहुंचें मुगलसराय से चार छात्रों में दो की डूबने  से मौत , शव तलाश में जुटी एनडीआरएफ की टीम

वाराणसी : तुलसी घाट पर गंगा स्नान करने पहुंचें मुगलसराय से चार छात्रों में दो की डूबने से मौत , शव तलाश में जुटी एनडीआरएफ की टीम

वाराणसी । तुलसी घाट पर गंगा नदी में बुधवार की सुबह मुगलसराय से नहाने आए चार छात्रों में दो डूब गए। छात्रों के डूबने की जानकारी होने के बाद एनडीआरएफ की टीम दोनों ही डूबे छात्रों की शव तलाश में जुट गई है।

वहीं हादसे के बारे में परिजनों को भी स्‍थानीय पुलिस ने सूचना दे दी है। हादसा होने के बाद मौके पर एनडीआरएफ टीम के दो गोताखोरों के साथ आधा दर्जन के करीब सदस्‍यों की टीम पहुंची और गंगा में उतर कर संभावित क्षेत्रों में डूबे छात्रों की तलाश शुरू की।

मुगलसराय में कक्षा दस के चार छात्र तुलसी घाट पर बुधवार की सुबह गंगा में स्नान करने आए थे। मुगलसराय से वाराणसी पहुंचे चारों छात्र क्रमश: अनमोल पांडेय, अंकित यादव, दिवाकर यादव और विकास यादव हैं। इन चार छात्राें में से अलीनगर निवासी अंकित यादव और रविनगर निवासी छात्र दिवाकर यादव डूब गए। दोनों को डूबता देखकर शोर मच गया और देखते ही देखते दोनों गंगा की लहरों में खो गए। काफी प्रयास के बाद भी दोनों का पता नहीं चलने से एनडीआरएफ के गोताखोर दोनों छात्रों की तलाश कर रहे हैं।

तुलसी घाट पर नदी में गहराई अधिक होने की वजह से पूर्व में भी हादसे हो चुके हैं। इसलिए स्‍थानीय लोग भी बाहरी लोगों को नदी से दूर रहने की सलाह देते हैं। मगर, बुधवार को नदी में नहाने का प्‍लान बनाकर मुगलसराय से वाराणसी पहुंचे चारों छात्रों ने एक एक कर नदी में उतरना शुरू किया तो किसी का ध्‍यान नहीं गया। अचानक दो छात्र गहरे पानी में जा पहुंचे तो दोनों ही डूबने लगे। दो छात्रों को डूबता देखकर बाकी भी शोर मचाने लगे। शोर सुनकर जब तक स्‍थानीय लोग मदद के लिए पहुंचते दोनों ही छात्र गंगा की लहरों में नजरों से ओझल हो चुके थे। हादसे के बाद दोपहर तक राहत और बचाव कार्य जारी रहने के बीच टीम नदी में तलाश में जुटी रही।