UP news
यूपी : कानपुर के जाजमऊ पुल पर खराब हुआ ट्रक, वहीं लखनऊ हाईवे पर लगा 10 किमी. लंबा जाम।
कानपुर। लखनऊ हाईवें स्थित जाजमऊ गंगा पुल पर ट्रक खराब होने से शनिवार रात को 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। कुछ ही देर में फ्लाईओवर के अलावा रामादेवी चौराहे तक सर्विस लेन तक वाहनों की कतार लग गई। मौकें पर पहुंची चकेरी पुलिस ने वाहनों को एक लेन से गुजराना शुरू किया। देर रात करीब 11 बजे तक यातायात बाधित रहा।
वहीं कानपुर लखनऊ हाईवें में बीते शनिवार रात करीब 9.30 बजे कानपुर से लखनऊ की ओर जा रहा एक ट्रक पुल पर खराब हो गया। बीच पुल पर ट्रक खराब होने से वाहनों को गुजरने से समस्या होने लगी। कुछ ही देर में वाहनों की कतार लगने लगी। देखते ही देखते जाजमऊ गंगापुल से कोयला नगर फ्लाईओवर तक करीब 10 किमी. तक वाहन खड़े हो गए।
वहीं इस दौरान फ्लाईओवर पर जाम लगने के कारण ट्रक चालकों ने सर्विस लेन से होकर गुजरना शुरू किया तो जाजमऊ से लेकर रामादेवी चौराहे तक जाम की स्थिति बन गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाजमऊ चेक पोस्ट पर वाहनों को एक लेन से होकर गुजराना शुरू किया।
वहीं इस दौरान खबर मिलने तक करीब बीते रात 11 बजे तक यातायात बाधित रहा। जाजमऊ चौकी प्रभारी सुखराम रावत ने बताया कि जाजमऊ गंगापुल पर एक ट्रक के खराब होने के कारण यातायात बाधित हुआ है। फिलहाल ट्रक को हटवाने का प्रयास किया जा रहा है।