UP news
यूपी : वाराणसी में वाणिज्यिक गैस सिलेंडर का भाव 102 रुपये बढ़ा, वहीं शादी विवाह के सीजन में महंगाई का लगा झटका।
वाराणसी। इस साल कई बार घरेलू एलपीजी सिलेंडर के भाव बढ़ने के बद इस बार वाणिज्यिक गैस सिलेंडर की बारी आई है। अप्रैल माह में कामर्शियल गैस सिलेंडर का भाव जहां 2410 रुपये ही था। वहीं इस माह से बढ़कर 2512.50 रुपये हो गया है। इसके कारण लोगों पर महंगाई की एक और मार पड़ गई है। हालांकि, गनीमत है इस माह घरेलू गैस सिलेंडर का दाम नहीं बढ़ा है।
वहीं घरेलू गैस सिलंडर का भव मार्च से ही 1013 रुपये हैं। यही स्थित अप्रैल में थी, और अब मई माह में भी यही स्थिति है। एलपीजी वितरक संघ के अध्यक्ष कुमार अग्रवाल बताते हैं कि 19 किलो वाले वाणिज्यिक गैस सिलेंडर के भाव में इस बार बढ़ोत्तरी हुई है। अप्रैल में इसका भाव 2410 रुपये था। एक मई से अब 19 किलो का कामर्शियल गैस सिलेंडर अब 2512.50 रुपये में आपूर्ति किया जा रहा है।
वहीं मालूम हो कि देश के पांच राज्यों में जनवरी में विधानसभा चुनाव हुए। इसके साथ ही पेट्रोलियम पदार्थों एलपीजी गैस के साथ ही पेट्रोल व डीजल के भी भाव बढ़ने लगे। जिले में इन दिनों पेट्रोल का भाव करीब 106 रुपये लीटर हो गया है। वहीं दिल्ली, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, राजस्थान सहित विभिन्न राज्यों के कुछ शहरों में पेट्रोल का भाव 115 से 120 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
वहीं इस प्रकार लोग महंगाई की मार से परेशान हो गए हैं। पेट्रोलियम पदार्थ ही नहीं अन्य कास्मेटिक आइटम के भाव भी आसमान छू रहे हैं। खाद्य पदार्थों के भाव बढ़ने से आम लोगों की परेशानी बढ़ गई है। साथ ही बच्चों की पढ़ाई में उपयोग आने वाली किताबों दाम भी वितरक मनमाना बढ़ा रहा है।
वहीं इसके कारण कि शिक्षा भी महंगी हो गई है। आरोप लगते हैं कि कंपनी वाले स्कूलों के अधिाकरियों को सीधे भारी कमिशन देते हैं, जिसके कारण कि ग्राहकों को छूट नहीं मिलती।