गौतमबुद्ध नगर । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में शुक्रवार की देर रात मुठभेड़ की दो अलग-अलग घटनाओं में दो इनामी बदमाश मारे गए. मुठभेड़ की इन घटनाओं में मारे गए बदमाशों के नाम राकेश और बिल्लू उर्फ अवनीश बताए जा रहे हैं.
दोनों ही बदमाश गौतमबुद्ध नगर जिले के बादलपुर थाना क्षेत्र के गांव दुजाना के निवासी बताए जा रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ की पहली घटना गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम और दूसरी इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में हुई. बताया जाता है कि पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मधुबन बापूधाम थाने की पुलिस ने जाल बिछाकर बदमाश राकेश की घेराबंदी कर दी.
पुलिस से घिरे राकेश ने सरेंडर करने के लिए कहने पर फायर झोंक दिया. पुलिस की जवाबी फायरिंग में राकेश मारा गया. राकेश गौतमबुद्ध नगर जिले के बादलपुर थाना क्षेत्र के दुजाना गांव का निवासी था. राकेश पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था. कई जघन्य वारदात में वांछित था. पुलिस को कई मामलों में राकेश की तलाश थी.
मुठभेड़ की दूसरी घटना इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में हुई. गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ की घटना में पुलिस ने बिल्लू उर्फ अवनीश को मार गिराया. मारा गया बदमाश बिल्लू उर्फ अवनीश अनिल गैंग का सदस्य बताया जाता है. बिल्लू पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था.