Covid-19
यूपी : वाराणसी में कोरोना संक्रमण ने फिर से पसारे पांव, वहीं सक्रिय मामले बढ़कर पहुंचे 25 ।
वाराणसी। जिले में आखिरकार कोरोना के सक्रिय मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। इस सत्र में पहली बार कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 25 हो चुके हैं। पहली बार एक साथ कोरोना के नौ मामले सामने आए हैं। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में यह केस और बढ़ते रहे तो जल्द ही आंकड़े चौंकाने और चिंताजनक होंगे। जिले में शनिवार को आई रिपोर्ट में 19 लोगों में जहां तीन लोग ठीक हो गए वहीं नौ संक्रमितों के सामने आने की वजह से अब सक्रिय मामले बढ़कर 25 तक हो गए हैं।
वहीं कोरोना के सक्रिय मामलों में लगातार हो रहे इजाफे के बीच अब कोरोना के मामले शहर के लिहाज से चिंताजनक होते जा रहे हैं। कोरोना के मामले बीते सप्ताह पांच मरीजों के आसपास ही थे। अब कोरोना के सक्रिय मामले 25 हो गए हैं। इस लिहाज से अब वाराणसी में कोरोना के मामले दो सप्ताह में पांच गुना तक हो गए हैं।
वहीं रविवार को 3726 लोगों की रिपोर्ट जारी की गई है जिसमें कुल नौ लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। वहीं दूसरी ओर 3717 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी शेष है। वहीं जो तीन मरीज ठीक हुए हैं वह सभी होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ कर रहे थे। इस बाबत शनिवार की शाम आई रिपोर्ट काफी चिंताजनक है।
वहीं जिले में कोरोना रिकवरी की दर 99.72 होने की वजह से अधिक चुनौती तो नहीं है लेकिन लगातार मामले बढ़े और सक्रिय मामलों में नियंत्रण नहीं हो सका तो लगातार बढ़ते मामले चुनौती पेश कर सकते हैं। हालांकि, जिले में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बीच 442 कोरोना के बेड भी खाली रखे गए हैं। अगर किसी की हालत चिंताजनक रही तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। वहीं जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी अस्पतालों में मास्क अनिवार्य कर दिया गया है।