Headlines
Loading...
चंदौली : 30 जून तक चलेगा जागरूकता अभियान:शिशु को छह माह तक ‘पानी नहीं, केवल स्तनपान’, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को मिली जिम्मेदारी

चंदौली : 30 जून तक चलेगा जागरूकता अभियान:शिशु को छह माह तक ‘पानी नहीं, केवल स्तनपान’, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को मिली जिम्मेदारी


चंदौली । जिले के बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की ओर से नवजात बच्चों की देखभाल और प्रसूताओं को जागरूक करने के लिए 30 जूून तक अभियान चलेगा। इसमें नवजात बच्चों को जन्म से छह माह तक केवल स्तनपान कराने के बारें में जानकारी दी जाएगी। इसके लिए ब्लॉक स्तर पर डीपीएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सुपरवाइजर को जिम्मेदारी सौंपा गया है।


जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) जया त्रिपाठी ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) व सुपरवाइजर एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा घर-घर जाकर छह माह तक नवजात को सिर्फ मां का दूध ही उसके स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है, यह जानकारी गर्भवती एवं धात्री माताओं को देंगी। साथ ही समुदाय में व्याप्त मिथक एवं भ्रांतियों को भी दूर करने के साथ ही धात्री माताओं एवं परिवार के लोगों को जागरूक किया जाएगा। बताया कि अभियान जनपद के सभी ब्लाकों में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से चलाया जाएगा।


उन्होंने बताया कि जिले में कुल 1487 नवजात शिशु एवं 22,516 धात्री माताओं को चिन्हित किया गया । इन्हे जागरुक करने के लिए 1823 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सुपरवाइजर को जिम्मेदारी दी गई है। जो घर-घर जाकर नवजात शिशु के मां को छह माह तक मां के दूध के फायदे के बारे में बताएंगी। ताकि स्तनपान को लेकर जो भी भ्रम है उसको दूर किया जा सके।

बताया कि जानकारी के अभाव के चलते कुछ लोग नवजात को घुट्टी, शहद और चीनी का घोल व पानी पिला देते हैं। जिससे शिशु में कई प्रकार के संक्रमण होने का खतरा रहता है। उन्होने कहा कि गर्मी में भी छह माह तक तक के शिशु को पानी बिल्कुल देने की जरूरत नहीं है। स्तनपान से ही शिशु की पानी की आवश्यकता पूरी हो जाती है। माँ के दूध में अन्य पौष्टिक तत्वों के साथ ही करीब 90 प्रतिशत पानी की मात्रा होती है।