Headlines
Loading...
वाराणसी : गंगा में नाव पलटने से 5 लोग डूबे , 2 लोगों को नाविकों ने बचाया

वाराणसी : गंगा में नाव पलटने से 5 लोग डूबे , 2 लोगों को नाविकों ने बचाया


वाराणसी: उत्तर प्रदेश में वाराणसी जिले के गंगा नदी के प्रभु घाट पर उस समय हड़कंप मच गया जब श्रद्धालुओं से भारी नाव गंगा में पलट गई। नाव में सवार सभी लोग नदी में डूब गए।


घाट पर मौजूद लोगों ने चीख पुकार मचाई। फिर मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। एनडीआरएफ और नाविकों की मदद से दो लोगों को बचा लिया गया है। पांच की तलाश में एनडीआरएफ की टीम जुटी है।

जानकारी के मुताबिक हादसा भेलूपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रभु घाट के पास हुआ है। नाव में सवार टूंडला जिला फिरोजाबाद के केशव ने बताया कि नाव में पानी भरने से नाव नदी में डूब गया जिससे नाव में सवार सभी नदी में डूब गए। पीड़ित ने आरोप लगाया कि स्थानीय प्रशासन समय से घटना स्थल पर नहीं पहुंचा। उन्होंने बताया कि स्थानीय नाविक डूबे लोगों की तलाश कर रहे है