
फर्रुखाबाद । थाना मोहम्मदाबाद और एसओजी टीम ने शनिवार को दो शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है।इनके कब्जे से 55 एटीएम कार्ड एक कार और 55 सौ नकद रुपये बरामद हुए हैं।
पुलिस कप्तान अशोककुमार मीणा ने बताया कि पुलिस ने दो अन्तर्राज्यीय शातिरों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी में एसओजी प्रभारी बलराज भाटी और उनकी टीम, सर्विलांस प्रभारी जयप्रकाश शर्मा तथा क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद राजवीर सिंह गौर, कोतवाल मोहम्मदाबाद दिलीप कुमार बिन्द की टीम शामिल है। पुलिस को सूचना मिली कि थाना मोहम्मदाबाद के रोहिला चौराहे पर दो शातिर किसी बारदात की योजना बना रहे हैं। इस सूचना पर पहुंची टीम इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।गिरफ्तार किए गये अन्तर्राज्यीय गिरोह के सदस्य मानपाल राजपूत पुत्र अशफलाल निवासी दुर्गा कालोनी विलराम गेट के पास कासगंज जनपद कासगंज तथा वीरेश यादव पुत्र पप्पू यादव निवासी खरीआ खेड़ा थाना पाली मुकीमपुर जनपद अलीगढ़ के पास से पुलिस ने 55 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं। शातिर एटीएम कार्ड बदलकर बैंक से धनराशि साफ कर देते थे। इसके साथ ही एक आई-10 कार तथा 55 सौ रुपये की धनराशि भी अभियुक्तों के पास से बरामद हुई है।
मोहम्मदाबाद कोतवाली में अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया। इसके साथ ही मोहम्मदाबाद कोतवाली में ही शैलेन्द्र सिंह पुत्र शिवरतन सिंह निवासी जैतपुर थाना मोहम्मदाबाद ने मुकदमा पंजीकृत कराया था कि दो अज्ञात युवकों ने उनका एटीएम कार्ड बदल कर खाते से 32 हजार 200रुपये निकाल लिये ।इस पर इन शातिरों की शिनाख्त कराई गई।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियुक्तों का लम्बा आपराधिक इतिहास है।गिरफ्तार किए गए मानपाल राजपूत पर मु0अ0स0 161/19 धारा 379/411/420 भादवि थाना पाली मुकीमपुर जनपद अलीगढ़,मु0अ0स0 162/19 धारा 21/22 एपडीपीएस एक्ट थाना पाली मुकीमपुर जनपद अलीगढ़,मु0अ0सं0 190/22 धारा 420/406 भादवि थाना मोहम्मदाबाद जनपद फर्रुखाबाद,मु0अ0सं0 196/22 धारा 420/-406 भादवि थाना मोहम्मदाबाद जनपद फर्रुखाबाद दर्ज हैं वीरेश यादव पर मुं0अ0सं0 161/19 धारा 379/411/420 भादवि थाना पाली मुकीमपुर जनपद अलीगढ़,मु0अ0सं0 165/19 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट थाना पाली मुकीमपुर जनपद अलीगढ़, अ0सं0 341/19 धारा 420 भादवि थाना जमुनापार जनपद मथुरा, मु0अ0सं0 360/19 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट थाना जमुनापार जनपद मथुरा ,मु0अ0सं0 306/20 धारा 379/420 भादवि थाना कमालगंज जनपद फर्रुखाबाद , मु.अ.सं.224/21 धारा 414/420 भादवि व 41/102 सीआरपीसी थाना पाली मुकीमपुर जनपद अलीगढ़, मु0अ0सं0 190/22 धारा 420/406 भादवि थाना मोहम्मदाबाद जनपद फर्रुखाबाद,मु0अ0सं0 196/22 धारा 420/406 भादवि थाना मोहम्मदाबाद जनपद फर्रुखाबाद में दर्ज हैं। दोनों शातिर अपराधी हैं।