Headlines
Loading...
एटा : पीएम आवास योजना में 600 में 211 लाभार्थी अपात्र घोषित , अब फिर से होगी जांच

एटा : पीएम आवास योजना में 600 में 211 लाभार्थी अपात्र घोषित , अब फिर से होगी जांच


एटा । जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (नगरीय) के तहत आए 600 में से 211 आवेदकों को जांच में अपात्र ठहराया गया है। ये सभी आवेदन एटा और मारहरा नगर पालिका क्षेत्र के हैं।


प्रशासन ने इन्हें एक और मौका दिया है, आपत्ति के आधार पर इनकी दोबारा जांच कराई जाएगी।



एटा नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत 322 लोगों ने नया मकान निर्माण और 60 लोगों ने मकान विस्तार के लिए आवेदन किया था। जांच के दौरान नए मकान निर्माण के लिए 125 और विस्तार के लिए 25 लोग अपात्र चिह्नित किए गए हैं, जबकि मारहरा नगर पालिका क्षेत्र में मकान निर्माण के लिए 192 आवेदकों में से 55 और विस्तार के लिए 26 आवेदनों में 5 आवेदक अपात्र पाए गए हैं।

अपात्रता की कई वजह मिली हैं। किसी ने मकान निर्माण करा लिया तो किसी आवेदक के पास पर्याप्त जमीन नहीं थी। इन लोगों को डूडा ने सात दिन का मौका दिया है। इसमें वह जांच के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी और अपनी पात्रता संबंधी जानकारी नगर निकाय या डूडा कार्यालय में दे सकेंगे।

पीओ डूडा ललिता पाठक ने बताया कि जिन लोगों को जांच में अपात्र पाया गया है, उनकी सूची संबंधित नगर निकायों के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कराई गई है। यदि किसी को आपत्ति है तो वह सात दिन में प्रस्तुत कर सकता है।

प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://pmaymis.gov.in/ पर विजिट करनी है। वेबसाइट पर जाकर आपको 'ऑनलाइन आवेदन' वाले विकल्प पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको एक फॉर्म भरना है, और इसमें मांगी गई जरूरी जानकारियां आपको भर देनी है। अब जब आप यहां मांगी गई सभी जानकारियां दर्ज कर चुके हैं, तो अब आपको अपना आईडी प्रूफ यानी आधार कार्ड यहां पर लगाना है। इसके बाद आपको प्रिंट और डाउनलोड वाले विकल्प का चयन करना है। ऐसा करते ही आपका आवेदन पूरा हो जाएगा।