National
लद्दाख हादसे में नायक संदीप कुमार की मौत से शोक की लहर , 7 जवानों की गई जान
हजारीबाग: लद्दाख के तुरतुक सेक्टर में सड़क हादसे में भारतीय सेना के 7 जवानों की जान चली गई. इस दुर्घटना में हजारीबाग के खिरगांव निवासी आर्मी संदीप कुमार पाल की भी मौत हो गई. इस घटना में कई अन्य जवानों को भी गंभीर चोट आईं हैं. हादसे के दौरान गाड़ी में कुल 26 सैनिक मौजूद थे.
सड़क दुर्घटना में हजारीबाग शहर के खिरगांव मोहल्ले के गडेरी मोहल्ला निवासी 32 वर्षीय भारतीय आर्मी के नायक संदीप कुमार पाल का भी निधन हो गया. संदीप कुमार पाल के पिता का नाम जय नंदन कुमार पाल है. ये दो भाई और दो बहन होते हैं. इनके बड़े भाई प्रिंटिंग का कार्य करते हैं और दोनों बहनों की शादी हो गई है. इनकी मां का पिछले कोरोना काल में 2020 के निधन हो गया था. संदीप ने इंडियन आर्मी वर्ष 2013 में ज्वॉइन किया था. महज 09 साल में ही देश सेवा करते हुए दुनिया से अलविदा कह गए.
संदीप अत्यंत निर्धन परिवार से हैं, संदीप ने काफी संघर्ष करते हुए देश सेवा के जज्बे के कारण आर्मी ज्वाइन किया था. वे अब तक अविवाहित ही थे. कल रात्रि 09 बजे अचानक उनके घर पर जैसे ही यह दुखद सूचना पंहुची तो पूरे खेल गांव मोहल्ले में शोक की लहर फैल गई. यहां का एक-एक निवासी भारत मां के लाल के असामयिक निधन की सूचना से मर्माहत हो गया. इनके बचपन के कई दोस्त हैं, जिनके आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा.
इंडियन आर्मी के नायक संदीप कुमार पाल के आकस्मिक निधन की सूचना से मर्माहत हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने गहरा शोक व्यक्त किया है और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए और उनके शोकाकुल परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की. साथ ही उन्होंने कहा कि हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र की पावन धारा में जन्म लेने वाले ऐसे प्रतिभावान युवा का आकस्मिक निधन होना, देश और समाज के लिए अपूरणीय क्षति है. मां भारती की सेवा के प्रति उनका समर्पण भाव हमेशा हजारीबाग वासियों के दिलों में याद बनकर जिंदा रहेगा.