Headlines
Loading...
आगरा : तीर्थराज बटेश्वर के दर्शन करने आए चार युवकों में से तीन भाई घाट पर स्नान के दौरान गहरे पानी में डूबे .

आगरा : तीर्थराज बटेश्वर के दर्शन करने आए चार युवकों में से तीन भाई घाट पर स्नान के दौरान गहरे पानी में डूबे .



आगरा । जिले की बाह तहसील अंतर्गत तीर्थराज बटेश्वर के दर्शन करने आए चार युवकों में से तीन भाई घाट पर स्नान के दौरान गहरे पानी मे डूब गए। स्थानीय लोगों ने गोताखोरों की मदद से तीनों को बाहर निकाला पर तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।


एक युवक पहले ही नहाकर निकल आने के कारण बच गया। घटना की जानकारी पर मौके पर आई पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को सूचना दे दी गई। फतेहाबाद के पिताबाई पोखर निवासी आशीष 25 पुत्र प्रेम सिंह, आयुष 18 पुत्र छतारी, सौरभ 19 पुत्र पूरन सिंह निवासी कछियाई मोहल्ला फतेहाबाद, कन्हैया 25 पुत्र बंटू निवासी बोदला आगरा बटेश्वर राजस्थान में खाटू श्याम मंदिर दर्शन के बाद परंपरा निभाने के लिए बटेश्वर शिव धाम दर्शन करने पहुंचे थे।



 दर्शन से पहले सभी यमुना में स्नान करने गए।इस दौरान एक साथी जल्दी नहाकर निकल आया और बाकी तीनों नहाते हुए गहरे पानी में फंसकर डूबने लगे। चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोगों और गोताखोरों ने उन्हें बचाने के प्रयास किए। पानी से निकाल कर किनारे पर लाए, लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। 



तीनों मृतक आपस मे मौसेरे और फुफेरे भाई थे। सभी आपस में अच्छे दोस्त भी थे। तीनों मृतक अभी पढ़ाई कर रहे थे। परिवार में मुख्य रूप से आगरा की नवीन सब्जी मंडी में सब्जियों की आढ़त का काम होता है। घटना की सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंच गए हैं। एक साथ तीन मौतों से सभी का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतकों में सौरभ परिवार का इकलौता था। दोस्तों में जीवित बचा आशीष इस घटना के बाद बेसुध हो गया। उसने बताया कि वो नहाकर बाहर आया और कपड़े पहन रहा था। अचानक तीनों डूबने लगे। जब तक मैंने देखकर लोगों को मदद के लिए आवाज दी, तीनों डूब गए थे। मेरी आंखों के सामने ही तीनों बेजान हो गए। मामले में एसएसपी सुधीर कुमार ने बताया कि सुबह बटेश्वर में दुखद हादसा हुआ है। तीनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।