Headlines
बागपत : तेज आंधी और तूफान से आम और लीची के फ़सल खराब , बाग मालिक परेशान

बागपत : तेज आंधी और तूफान से आम और लीची के फ़सल खराब , बाग मालिक परेशान


बागपत । जिले (Baghpat) में सोमवार सुबह आंधी तूफान आने से आम से लेकर लीची के साथ ही कई फसलों को काफी नुकसान हुआ है.


बाग-बगीचों में पेड़ों के नीचे बिखरे कच्चे आम को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि तूफान ने किस कदर किसानों की मेहनत को तहस-नहस कर दिया है.



सोमवार तड़के जिस तरह से आंधी तूफान ने जनपद में दस्तक दी, उससे आम जनजीवन पर तो कोई खास असर नहीं पड़ा, लेकिन इस तूफान ने बाग मालिकों और ठेकेदारों की कमर तोड़कर रख दी. जिस मुनाफे की उम्मीद में ठेकेदारों ने आम और लीची के बाग ठेके पर लिए थे, उससे मुनाफा तो दूर, अब मालिक और ठेकेदारों को बड़ा नुकसान भी झेलना पड़ेगा.

जिसकी वजह से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. लीची और आम एक ऐसी फसल है जिसमें लागत कम लगती है और कमाई अच्छी होती है. लेकिन इस बार इन दोनों फसलों में इनको बड़े नुकसान से रूबरू होना पड़ेगा.

Related Articles