UP news
देवरिया : साइबर ठगी के पीड़ितों की होगी सुनवाई , साइबर डेस्क पुलिस कर्मी करेंगे काम : डॉ श्रीपति मिश्र
देवरिया । पुलिस लाईन के प्रेक्षागृह में थानों पर गठित साइबर हेल्प डेस्क पर नियुक्त पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षित किए जाने के उद्देश्य से कार्यशाला का आयोजन आज किया गया। पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक देवरिया डाॅ श्रीपति मिश्र ने कार्यशाला का शुभारम्भ करते हुए बताया कि थानों में साइबर हेल्प डेस्क पर एक उप निरीक्षक, एक कम्प्यूटर ऑपरेटर, एक आरक्षी व एक महिला आरक्षी उपस्थित रहेगी।
उन्होंने कहा कि जनपद स्तर पर साइबर सेल देवरिया का कार्यालय है, जहां जनपद के किसी भी थाना क्षेत्र में किसी व्यक्ति के साथ साइबर अपराध हो जाता है तो वह व्यक्ति साइबर सेल देवरिया ही आता है। जहां पर उनके द्वारा दिए जाने वाले प्रार्थना पत्र साइबर सेल देवरिया में नियुक्त पुलिस कर्मियों द्वारा कार्यवाही की जाती है। कभी-कभी वादी द्वारा प्रार्थना पत्र साइबर सेल देवरिया में लेकर आने में विलम्ब भी हो जाता है, जिससे ऑनलाईन ठगी के माध्यम से गए रूपयों के वापस आने की सम्भावना कम हो जाती है। इसीलिए देवरिया में ऑनलाईन ठगी के शिकार पीड़ित व्यक्तियों के प्रार्थना पत्र पर त्वरित कार्यवाही कराने के उद्देश्य से ही समस्त थानों पर साइबर हेल्प डेस्क का गठन किया गया है।
डाॅ श्रीपति मिश्र ने कहा कि किसी भी व्यक्ति के साथ ऑनलाईन ठगी, एटीएम क्लोन ठगी आदि साइबर अपराध की घटना घटित होती है तो वह अपने थाने पर तत्काल जाए और थाने पर साइबर हेल्प डेस्क में नियुक्त पुलिस कर्मी द्वारा तत्काल सर्वप्रथम उनके बैंक खातों से कटे रूपयों को वापस कराए जाने के सम्बन्ध में प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त प्रत्येक बुधवार को समस्त थानों पर वादी संवाद दिवस का आयोजन किया जाता है तथा बुधवार के ही दिन साइबर जागरूकता दिवस का भी आयोजन होता है। जिसमें साइबर अपराध से सम्बन्धित पीड़ित व्यक्ति जिनके द्वारा प्रार्थना पत्र पूर्व में दिया गया है वह व्यक्ति उनके प्रार्थना पत्र पर क्या कार्यवाही चल रही है के बारे में थाने से जानकारी भी प्राप्त कर सकता है। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सोनकर, क्षेत्राधिकारी भाटपार रानी पंचमलाल, उ0नि0 राहुल साइबर सेल देवरिया, कम्प्यूटर ऑपरेटर शिवमंगल यादव आदि उपस्थित रहे।