Headlines
Loading...
लखनऊ और बाराबंकी में रिमझिम बारिश से मौसम हुआ सुहाना , लोगों को गर्मी से मिली राहत

लखनऊ और बाराबंकी में रिमझिम बारिश से मौसम हुआ सुहाना , लोगों को गर्मी से मिली राहत

लखनऊ । राजधानी से सटे बाराबंकी जिले में लोगों ने आज गर्मी से राहत की सांस ली. बाराबंकी में आज सुबह से ही बादल छाए हुए हैं, जोकि दोपहर 12 बजे तेज आंधी के साथ रिमझिम बरसने लगे.


धूल भरी तेज आंधी ने जहां पूरे शहर को अपने आगोश में ले लिया तो वहीं उसके बाद हुई बारिश से शहरवासियों को भीषण गर्मी से राहत मिली.

बाराबंकी में झमाझम हुई बारिश से जहां तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं 100 किमी से भी अधिक तेज गति से चल रही तेज आंधी में घर-दुकानों पर लगे टीन शेड उड़ गए. हालांकि अभी तक किसी भी प्रकार के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है. मौसम विभाग ने उत्तरी भारत में तेज आंधी के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी थी. जिसके बाद अब जिले में तेज आंधी और बारिश हुई है और तापमान में गिरावट आई है.