Headlines
Loading...
Eid Ul Fitr 2022 : ईद का चांद आया नज़र , पूरे देश में  धूम धाम से मनाया जाएगा त्योहार

Eid Ul Fitr 2022 : ईद का चांद आया नज़र , पूरे देश में धूम धाम से मनाया जाएगा त्योहार


नई दिल्ली । देशभर में ईद-उल-फितर मंगलवार को मनाई जाएगी. यह त्योहार रमजान के पाक महीने के बाद अमन और भाईचारे का पैगाम लेकर आता है. इस दिन मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज अदा करते हुए अमन और चैन की दुआ मांगते हैं.

लखनऊ में मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने समुदाय के लोगों से अपील की है कि सरकार द्वारा बनाए गए नियम, कानूनों का पालन करें. मौलाना ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लाउडस्पीकर और तमाम दूसरे नियमों का ख्याल रखें. लोग मस्जिदों के अंदर ही नमाज पढ़ें. कोविड संक्रमण के 2 साल बाद धूमधाम से ईद का त्योहार मनाया जा रहा है.

वहीं, राजधानी में भी आज चांद दिखाई दे गया. कल पूरे मुल्क में ईद का पर्व मनाया जाएगा. दरगाह आला हजरत में चांद दिखाई देने के बाद ईद की घोषणा की गई. चांद दिखाई देने के बाद 30 रोजा रमजान समाप्त हो जाएंगे. दरगाह आला हजरत के मीडिया प्रभारी एन. के. यादव ने ईद के चांद दिखाई देने की पुष्टि की.