Headlines
Loading...
हरदोई : बाइक और बस की टक्कर बाइक सवार की मौत , पेट्रोल टंकी फटने से बस जलकर खाक

हरदोई : बाइक और बस की टक्कर बाइक सवार की मौत , पेट्रोल टंकी फटने से बस जलकर खाक


हरदोई. जिले में बारातियों से भरी बस आग का गोला बन गई. शनिवार देर रात बारातियों से भरी बस सामने से आ रही बाइक से टकरा गई. हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई. वहीं भिड़ंत में बाइक की टंकी फट गई. इससे बस में अचानक आग लग गई. आनन--फानन में बस में सवार बरातियों को उतार लिया गया.



जानकारी के अनुसार कछौना कोतवाली इलाके के हिदूंखेड़ा गांव के रहने वाले संदीप की शादी संडीला के शिवनगरा से तय हुई थी. शनिवार को गांव से बरातियों को लेकर प्राइवेट बस शिवनगरा जा रही थी. देर रात हरदोई- लखनऊ हाईवे पर कछौना कोतवाली क्षेत्र के टुटियारा गांव के पास लखनऊ की तरफ से आ रहे देवांश पांडेय की बाइक बस से टकरा गई. हादसे में 24 साल के देवांश की मौके पर मौत हो गई. वह नेवादा कटरा चांदखान जनपद बरेली का निवासी था.

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक बस के नीचे घुस गई. बाइक की टंकी फटने से बस में आग लग गई. आग की चपेट में बस आने से पहले आनन-फानन सभी बराती नीचे उतर गए. चीख पुकार सुनकर पहुंचे टुटियारा के ग्रामीण ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया. बस से उतरते समय एक आठ वर्षीय बालक को जख्मी हो गया, अन्य सभी बराती बालबाल बचे. फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक बस पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी.
सीओ बघौली विशाल जयसवाल ने बताया कि मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान कर परिजन को सूचना दी गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी में रखवाया गया है. परिजन के आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. बाइक सवार के घर पर सूचना दी गई जिसके बाद उसके घर पर चीख पुकार मच गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.