Headlines
Loading...
जालौन : मंडलायुक्त ने देशभर में पहली बार शुरू की  सद्भावना ग्राम योजना

जालौन : मंडलायुक्त ने देशभर में पहली बार शुरू की सद्भावना ग्राम योजना


जालौन । झांसी मंडल के कमिश्नर अजय शंकर पांडे ने अनोखी पहल शुरू की है। उन्होंने जालौन के डकोर विकासखंड के ग्राम रगौली से सद्भावना ग्राम योजना का शुभारंभ फीता काटकर किया।

इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रधान और उनके प्रतिनिधियों को एक साथ लाकर गांव का विकास कराना है। कमिश्नर ने चुनाव हार चुके प्रधान के प्रतिनिधियों को विकास सलाहकार नियुक्त किया है। जिससे गांव के विकास में किसी प्रकार की कोई अड़चन न आ सके। इसे देश की अनोखी और पहली पहल कहा जा रहा है।

कमिश्नर अजय शंकर पांडे ने मंडल के अंतर्गत आने वाले जालौन-झांसी और ललितपुर के 3 गांव चयनित किए हैं। इसकी शुरुआत उन्होंने जालौन के डकोर विकासखंड के रगोली गांव से की है। मंडलायुक्त अजय शंकर पांडेय जालौन की जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और पुलिस अधीक्षक रवि कुमार के साथ डकोर विकासखंड के रगोली पहुंचे। उन्होंने सद्भावना ग्राम योजना का शुभारंभ फीता काटकर किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम प्रधान और उनके खिलाफ चुनाव लड़ने वाले प्रतिद्वंदियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया और उन्हें गांव का विकास सलाहकार बनाया।

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए झांसी मंडल के आयुक्त अजय शंकर पांडेय ने कहा कि पंचायत चुनाव के दौरान देखने को मिलता है कि आपस में वैमनुष्यता फैलती है, जिससे गांव का विकास प्रभावित होता है। साथ ही कानून व्यवस्था में भी बहुत समस्याएं पैदा होती हैं। यह सब दूर हो जाये। इसके लिए उन्होंने सद्भावना ग्राम योजना लागू की है, जिसमें गांव के व्यक्ति एक दूसरे का साथ देकर गांव के विकास के लिए काम करें और उनके बीच आपसी भाईचारा बना रहे। उन्होंने कहा कि प्रधान के साथ चुनाव लड़ने वाले अन्य प्रत्याशियों को इसमें जोड़ा गया है। उनके प्रतिद्वंदी विकास सलाहकार बनाए गए हैं और वह विकास के एजेंडे में शामिल रहेंगे।


इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्होंने एक सर्वे कराया था और झांसी मंडल की सभी ग्राम पंचायतों को एक पत्र लिखा था, जिसमें इस योजना के बारे में विस्तार से बताया था, जिसमें कई पंचायतों की फीडबैक भी आई थी और कई ग्राम पंचायतों ने इसमें संशोधन के बारे में जानकारी दी थी, जिसके बाद पायलट प्रोजेक्ट के माध्यम से जालौन के रगोली गांव को चयनित किया है।