
UP news
जौनपुर : योगी सरकार ने अवैध बस स्टैंड को हटाने के दिए आदेश , पीपीपी मॉडल पर होंगे स्टैंड
जौनपुर । उत्तर प्रदेश (PPP Model) योगी सरकार ने अवैध वाहन स्टैंड को हटाने के लिए आदेश जारी किए हैं। जौनपुर जिला प्रशासन ने आदेश का पालन करते हुए प्रमुख चौराहों और किरणों से अवैध रूप से संचालित हो रहे वाहन स्टैंड हटा दिया है।
जिला प्रशासन की कवायद में पीपीपी मॉडल (PPP Model) पर भी वाहन स्टैंड बनाने का प्रयास है।
इस मामले में हाईकोर्ट का आदेश है कि बस ऑटो स्टैंड संचालकों से नगर निकाय व प्रशासन की तरफ से किराया तभी वसूला जाए जब उन्हें वाहन खड़ा करने के लिए टीनशेड, पेयजल और शौचालय की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए।
अगर यह व्यवस्था नहीं है तो किसी भी स्तर पर यह स्टैंड मान्य नहीं होंगे। स्टैंड बनाने को लेकर प्रशासन की तरफ से अपर जिलाधिकारी भू राजस्व रजनीश राय की अध्यक्षता में बैठक कर रणनीति बनाई गई। जौनपुर में अभी तक 12 पड़ाव के लिए केवल 5 स्थानों को चिन्हित किया गया है। ऐसे में शुरुआती दौर मैं एक स्टैंड से कई मार्ग के लिए वाहन निकलेंगे।
जिला प्रशासन की रणनीति के अनुसार इसमें यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा वहीं प्राथमिकता के आधार पर स्टैंड को चिन्हित किया जाएगा। प्रशासन बस और ऑटो संचालकों से संवाद कर उनके सुझाव पर भी अमल करेगा।