Headlines
Loading...
कानपुर : आतंकवाद विरोधी दिवस पर विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की ली गई शपथ

कानपुर : आतंकवाद विरोधी दिवस पर विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की ली गई शपथ

कानपुर । पुलिस कमिश्नरेट के सभी थानों में शनिवार को आतंकवाद विरोध दिवस पर विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ कर्मचारियों को दिलाई गई। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि किसी भी अशांतिकारी शक्तियों से डरने की जरुरत नहीं है।


आतंकवाद विरोधी दिवस पर कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के सभी थानों और कार्यालयों में विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ दिलाई गई। पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीना ने बताया कि आज के ही दिन 1991 में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी। उनकी हत्या के बाद ही 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस के तौर पर मनाने का फैसला किया गया था। इस दिन को भारत का बच्चा-बच्चा नहीं भूल सकता। इसी प्रकार कानपुर आउटर पुलिस अधीक्षक अजीत सिन्हा की अगुवाई में आतंकवाद विरोध दिवस मनाया गया और सभी पुलिस कर्मियों ने देश की एकता के लिए शपथ ली।

हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवम सहनशीलता की परंपरा में दृढ़ विश्वास रखते हैं। हम शपथ लेते हैं कि सभी प्रकार के आतंकवाद व हिंसा का विरोध करेंगे। हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शान्ति, सद्भाव कायम करने और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ लेते हैं। हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर सामना करेंगे।