
कानपुर । जनपद में सोमवार को आई धूलभरी आंधी ने तबाही मचा दी। बड़ी तादाद में विद्युत पोल व तार टूटने से गांवों से लेकर कस्बों तक की बिजली आपूर्ति ठप हो गई।
वहीं घरों के टीन व छप्पर आंधी में उड़ने से अफरा- तफरी की स्थिति रही। जबकि सड़क किनारे खड़े पेड़ों के गिरने से जगह जगह आवागमन बाधित होने से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। देर रात तक अधिकांश जगह बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी।
जिले में करीब 11 बजे धूल भरी तेज आंधी आने से बड़ी तादात में बिजली के पोल क्षतिग्रस्त हो गए। आंधी में हुए फाल्ट होने के कारण जिला मुख्यालय के साथ ही जैनपुर औद्योगिक क्षेत्र व अकबरपुर शहर की बिजली गुल हो गई। करीब 3 बजे फाल्ट ठीक कर जैनपुर के साथ ही जिला मुख्यालय की आपूर्ति बहाल कर दी गई, लेकिन कई जगह पोल टूटे होने व तार क्षतिग्रस्त होने से देर रात तक बिजली आपूर्ति पूरी तरह बहाल नहीं हो सकी। इधर नरिहा के पास जैनपुर रूरा विद्युत लाइन में पेड़ टूटकर गिरने व पोल टूटने से रूरा कस्बे के साथ ही आसपास के गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। जेई संतोष भारती ने बताया कि पोल बदलने व फाल्ट ठीक कराने का प्रयास किया जा रहा है। देर रात तक कस्बे की आपूर्ति बहाल होने की उन्होंने संभावना जताई। जबकि एसडीओ एसएस कटियार ने बताया की ग्रामीण क्षेत्र में हुए नुकसान के लिए पेट्रोलिंग कराई जा रही है। उन्होंने मंगलवार को ही गांवों की आपूर्ति शुरू होने की संभावना जताई। इसी तरह राजपुर, सिकंदरा, मुंगीसापुर आदि क्षेत्रों में भी आंधी से बिजली गुल होने खेतों में पड़ा भूसा उड़ने तथा टीनशेड व छप्पर उड़ने से अफरा तफरी रही। पुखरायां में सीएचसी के गेट के ऊपर लगा बोर्ड तेज झोंके के साथ आ गिरा। इससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी रही।