UP news
कानपुर : पनकी पड़ाव पर बनेगा रेलवे ओवरब्रिज , उत्तर मध्य रेलवे अधिकारी ने दी मंजूरी
कानपुर । पनकी पड़ाव क्रासिंग पर रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) बनाया जाएगा। डीआरएम उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज मोहित चंद्रा ने इसकी सहमति दे दी है। व्यस्ततम दिल्ली-हावड़ा रूट पर स्थित क्रासिंग को अभी आठ से 10 मिनट में ट्रेन पास कराने के लिए बंद किया जाता है, जिससे हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। इसके बनने से लगभग पांच लाख की आबादी को जाम से मुक्ति मिल जाएगी।
कल्याणपुर, आवास विकास, पनकी और हाईवे के बीच पनकी पड़ाव (रेलवे गेट नंबर- 82) क्रासिंग पड़ती है। दोनों ओर की लगभग पांच लाख की आबादी को एक ओर से दूसरी ओर जाने के लिए इसी को पार करना पड़ता है। पिछले एक दशक में क्रासिंग के दोनों ओर के इलाकों में काफी बसावट हो गई है। प्रमुख मार्ग पर पड़ने वाली इस क्रासिंग से परेशानी बढ़ती जा रही है।