Headlines
Loading...
कानपुर : नौकरी का झांसा देकर एक युवक को तांत्रिक ने पीटा

कानपुर : नौकरी का झांसा देकर एक युवक को तांत्रिक ने पीटा


कानपुर: जिले में नौकरी का झांसा देकर ठगी करने का एक मामला सामने आया है। इसका एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें नौकरी के आड़ में झाड़-फूंक के झूठे जाल में फंसा कर युवक से बीस हजार रुपए ठग लिए गए।


जब युवक को काम न मिलने पर जब पीड़ित रुपए वापस लेने गया तो आरोपी ठग ने साथियों संग मिलकर उसे बेरहमी से पीटा और धमकाते हुए भगा दिया।

 मामला चकेरी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। चकेरी के श्याम नगर में राम सागर ओझा नाम का युवक खुद को बड़ा तांत्रिक बताता है। दावा करता है कि वह बड़ी से बड़ी नौकरी अपने तंत्र-मंत्र और साधना के जरिए बड़े से बड़ा पद चुटकी में दिलवा सकता है। उसके झांसे में साहिल गौतम नाम का युवक फंस गया। उसने काम लगवाने के एवज में राम सागर और उसकी पत्नी की आवश्यकताओं के मद में बीस हजार रुपए दे दिए। कई दिनों तक राम सागर झाड़ फूंक की मदद से उसका काम कराने का झांसा देता रहा। जब कई दिन बीत गए और काम नहीं हुआ तो साहिल अपने रुपए वापस लेने जा पहुंचा।

रुपए वापस मांगने पर राम सागर उससे गाली-गलौज करने लगा। इसके बाद उसने साथियों के साथ मिलकर साहिल पर हमला कर दिया। लाठी-डंडों से उसे बेरहमी से पीटा और धमकाते हुए भगा दिया।

इस पूरे मामले की जानकारी के अनुसार पीड़ित युवक को तथाकथित सागर ओझा ने फेसबुक के जरिए जाल बिछाकर फंसाया । वहीं इस दौरान वहां तमाशबीनों की भीड़ लग गई। किसी ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया जो अब वायरल हो गया है। इसके बाद ही मामला संज्ञान में आया और पुलिस एक्टिव हुई। बताया जाता है कि राम सागर अक्सर अपने झूठे जाल में फंसा कर परेशान लोगों को अपना शिकार बनाता है। काम न होने पर जब पीड़ित पैसा वापस मांगते हैं तो मारपीट कर धमकाता है।