मुरादाबाद । कटघर थाना क्षेत्र में पुराने टोल प्लाजा के पास सोमवार शाम बाइक सवार दो दोस्तों को गोली मार दी गई। हमलावर दो बाइकों पर सवार थे। इसके बाद वे बेखौफ अंदाज में फरार भी हो गए। सूचना पाकर सीओ कटघर और इंस्पेक्टर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। जांच-पड़ताल में मामला संदिग्ध नजर आया। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि 29 लाख रुपए के लेन-देन का विवाद सामने आया है। पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।
गोली से घायल गबरू पुत्र मल्लन और मुखिया रियासत पुत्र फिदा हुसैन मूंढापांडे थाना क्षेत्र के वीरपुर वरियार उर्फ खरग के रहने वाले हैं। दोनों दोस्त हैं। वर्तमान में गबरू गलशहीद के सीधी सराय वहीं मुखिया कटघर के ताजपुर माफी में रहता है। बकौल मुखिया गबरू ने गांव के ही अब्दुल रहमान से 29 लाख चालीस हजार रुपए में प्लाट खरीदा था। गबरू ने गांव की जमीन बेचकर 29 लाख रुपए दे दिए थे। चालीस हजार रुपए शेष थे। पैसे देने के बाद भी अब्दुल रहमान बैनामा नहीं कर रहा था। इस संदर्भ में कई बार पंचायत भी हुई। इसमें उसने पैसे देने की बात स्वीकार कर ली, लेकिन निर्धारित समय पर पैसे नहीं दिए।
अब्दुल रहमान का बेटा इमरान पाकबड़ा में ट्रक मिस्त्री है। उसने पैसे लेने के लिए पाकबड़ा बुलाया था। बाइक से गबरू के साथ पाकबड़ा गए। वहां इमरान से बातचीत की। इसके बाद वापस लौट रहे थे। सोमवार शाम पुराने टोल प्लाजा के पास पीछे से आए बाइक सवार लोगों ने गोली मार दी और फरार हो गए। पुलिस अधीक्षक नगर अखिलेश भदौरिया ने बताया कि मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।