National News
नई दिल्ली : अब हेडफोन लगाकर स्वच्छ हवा में ले सकेंगे सांस, वहीं डायसन ने लान्च किया नया प्रोडक्ट।
नई दिल्ली। बढ़ते प्रदूषण से निजात पाने में अब हेडफोन मदद करेगा। दरअसल एक टेक कंपनी ने नया हेडफोन लान्च किया है जिसमें एयर प्यूरीफायर की तकनीक को शामिल किया गया है। केवल हवा में मौजूद प्रदूषक तत्वों को ही नहीं बल्कि आवाज के प्रदूषण को भी दूर करेगा।
वहीं ब्रिटेन की टेक कंपनी 'डायसन' ने इस नए प्रोडक्ट को लान्च किया है जिसे डायसन जोन नाम दिया गया है। इससे पहले डायसन ने वैक्यूम क्लीनर, एयर प्यूरीफायर और हेयर स्टाइलिंग टूल भी लान्च किया है। 30 मार्च को डायसन ने इन डिवाइसेज की तस्वीरें (visuals) लान्च की थीं।