
KESHARI NEWS NETWORK
Public Removal Member Information
सार्वजानिक निष्कासन सदस्य सूचना
सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि KESHARI NEWS NETWORK से जुड़े शुभम कुमार गुप्ता को
एजेंसी के विरुद्ध कार्य में लिप्त पाए जानें पर इन्हें निष्कासित किया जा रहा है । साथ ही दिनांक 01 मई 2022 के उपरांत इनके द्वारा चैनल के प्रति संपादित समस्त कार्य अमान्य घोषित किया जाता है. इनके आईडी कार्ड को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है.
भविष्य में चैनल के आईडी कार्ड का उपयोग कर किन्हें कार्य को अंजाम देते हैं तो उसकी जिम्मेदारी केवल और केवल इनकी होगी. चैनल / एजेंसी का इससे कोई लेना देना नहीं है.