Headlines
Loading...
सोनभद्र : झाड़ी में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से मचा हड़कंप

सोनभद्र : झाड़ी में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से मचा हड़कंप



सोनभद्र । रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के जमगाई गांव के सोमवार की सुबह झाड़ी में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप (stir) मच गया।जिससे मौके पर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई।


वहीं ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची राबर्ट्सगंज पुलिस ने ग्रामीणों व आसपास के लोगों की मदद से शव की शिनाख्त करने में जुटी रही, लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी।

सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी हाउस में रखवाते हुए शिनाख्त करने में जुट गई है। शव को देखने से प्रतीत हो रहा था कि तीन-चार दिन पहले से झाड़ी में पड़ा था। जब बदबू आना शुरू हुआ तो गांव वालों को मालूम पड़ा। रॉबर्ट्सगंज कोतवाली प्रभारी सत्यनारायण मिश्रा ने बताया कि शव को मोर्चरी हाउस में रखवाते हुए शिनाख्त कराया जा रहा है।

मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जानकारी के अनुसार राबर्ट्सगंज के जमगई गांव में सोमवार की सुबह कुछ ग्रामीण गांव से बाहर निकल कर टहल रहे थे। इसी दौरान झाड़ियों में से बदबू आने पर जाकर देखा तो झाड़ी में एक शव पड़ा हुआ है। शव देखते ही ग्रामीण इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी।