Headlines
Loading...
यूपी : कानपुर में मौसम बदलने से बिजली की खपत में हुआ घटाव। वहीं कुछ क्षेत्रों में आज रहेगी बिजली गुल।

यूपी : कानपुर में मौसम बदलने से बिजली की खपत में हुआ घटाव। वहीं कुछ क्षेत्रों में आज रहेगी बिजली गुल।


कानपुर। भले ही तापमान में कुछ कमी आई हो लेकिन बिजली संकट से निजात नहीं मिल रही है। तापमान के साथ ही तीन दिनों में बिजली की खपत 34 मेगावाट काम हो गई है। इसके बावजूद फाल्ट व शटडाउन से कई क्षेत्रों में बिजली गुल रही। 18 सबस्टेशनों से जुड़े आठ लाख लोग प्रभावित रहे। 

वहीं एचटी लाइन पर पेड़ की डाल गिरने से फूलबाग सबस्टेशन के कैंट फीडर की बिजली सुबह 9.25 बजे से 10.45 बजे तक बंद रही। एचटी लाइन टूटने से दहेली सुजानपुर सबस्टेशन के श्यामनगर व केडीए फीडर की बिजली रात 2.50 बजे से सुबह 5.10 बजे तक गुल रही। मौसम खराब होने से पराग डेयरी सबस्टेशन के सभी फीडर रात 12.01 बजे से 1.10 बजे तक बंद हो गए।

वहीं पराग डेयरी सबस्टेशन के रतनदीप फीडर की आपूर्ति रात 1.10 बजे से 2.25 बजे तक बंद रही। ट्रांसफार्मर की मरम्मत के लिए मंगला विहार-1 फीडर की बिजली दोपहर 12.05 बजे से गुल हो गई। लोड बांटने के लिए नानकारी फीडर की आपूर्ति दोपहर 3 बजे से बंद रखी गई। 

वहीं पेड़ों की छटाई के लिए बीएस सबस्टेशन के बरसाना फीडर की बिजली दोपहर 12.50 बजे से 2.30 बजे तक बंद रही। फीडर ब्रेकडाउन होने से चिड़ियाघर फीडर की बिजली दोपहर 1.10 बजे से बंद रही। फीडर ब्रेकडाउन होने से अहिरवां सबस्टेशन के रूमा गांव फीडर बिजली रात 12.10 बजे से 1.10 बजे तक गुल रही। फीडर ब्रेकडाउन होने से वाजिदपुर सबस्टेशन के दुर्गा मंदिर फीडर की आपूर्ति रात 1.25 बजे से 1.55 बजे तक बाधित रही।  

वहीं पेड़ों की छटाई व मरम्मत कार्य के लिए शुक्रवार को बारादेवी फीडर व आनंदपुरी फीडर की बिजली आपूर्ति सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक बंद रहेगी। इस दौरान मिलिट्री कैंप, परमपुरवा, टीपी नगर, हमीरपुर रोड, बाबूपुरवा कालोनी, 40 दुकान, सी, एच, एच-1,एच-2, एम, एन ब्लाक किदवई नगर क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। 

वहीं क्षतिग्रस्त केबल को बदलने के लिए सिंहपुर में पायनियर ग्रीन सिटी ट्रांसफार्मर का शटडाउन सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक लिया जाएगा। पैनल की टेस्टिंग के लिए दयानंद विहार फीडर का शटडाउन शाम 4 बजे से 6 बजे तक लिया जाएगा। इस दौरान इंदिरानगर, दयानंद विहार, आजाद नगर की बिजली बंद रहेगी।