UP news
यूपी : औरैया में पात्र न होते हुए भी निशुल्क सरकारी राशन लेने वालों पर कसा शिकंजा।
औरैया। गरीब कल्याण योजना के तहत अंत्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारक पात्रों को माहवार दो फेज में निशुल्क दिया जा रहा है। विभागीय अधिकारियों ने गरीबों के राशन पर डाका डाल रहे अपात्रों को चिह्नित करने का कार्य शुरू किया है। जिला पूर्ति अधिकारी ने चेतावनी जारी करते हुए अपात्रों को ली जा चुकी हैं।
वहीं सुविधा को वापस करते हुए रिकवरी की कार्रवाई से बचने के संकेत दिए हैं। ऐसा न करने वाले अपात्रों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शासन की ओर से गरीब लोगों को निशुल्क राशन वितरित किया जा रहा है। इसको लेकर स्थानीय प्रशासन बेहद गंभीर भी है।
वहीं अंत्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डों को लेकर शासन के मानकों को पुख्ता करने के लिए पूर्ति विभाग ने कागजी पड़ताल शुरू की है। राशनकार्ड में परिवार के सभी सदस्यों के आधार व उनकी आय समेत अन्य विवरण को जांचा जा रहा है। मानकों में पांच एकड़ से ज्यादा भूमि, परिवार के सभी सदस्यों की वार्षिक आय तीन लाख रुपये से ज्यादा या कोई सदस्य आयकरदाता तो नहीं, चार पहिया वाहन व शस्त्र लाइसेंस न हो।
वहीं इन मानकों पर पुख्ता न उतरने वाले कार्डधारकों को चिह्नित किया जा रहा है। इस कड़ी में 6629 कार्डों पर पिछले पांच माह से सुविधा न लेने का तथ्य भी सामने आया है। गरीब के राशन पर हाथ साफ कर रहे अपात्रों का आंकड़ा हजार के करीब पहुंच चुका है। जिला पूर्ति अधिकारी देवमणि मिश्रा ने बताया कि शासन के निर्देश पर पात्रता का सत्यापन कराया जा रहा है।