Headlines
Loading...
यूपी : रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा के लिए उत्तर रेलवे आज से चलाएगा तीन स्पेशल ट्रेनें।

यूपी : रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा के लिए उत्तर रेलवे आज से चलाएगा तीन स्पेशल ट्रेनें।


लखनऊ। रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा के लिए उत्तर रेलवे तीन स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है। यह ट्रेनें अलग-अलग तारीखों में होने वाली परीक्षार्थियों के लिए चलेंगी। इन ट्रेन में सभी कोच आरक्षित होंगे। परीक्षा स्पेशल ट्रेनों में सात मई की सुबह आठ बजे से आरक्षण करा सकेंगे। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक रेलवे बोर्ड ने दिल्ली से प्रयागराज संगम, राजगीर से कानपुर सेंट्रल और बरौनी से मुरादाबाद के बीच ट्रेनें चलाने के निर्देश जारी कर दिया है।

वहीं 04004 आनंद विहार टर्मिनल-प्रयागराज ट्रेन दिल्ली से आठ मई को दोपहर 12.40 बजे चलकर अगले दिन रात 01.15 बजे प्रयागराज संगम पहुंचेगी। वापसी में 04003 प्रयागराज संगम से नौ मई को रात 10 बज चलकर अगले दिन दोपहर 12.10 बजे दिल्ली पहुंचेगी। यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल, लखनऊ और रायबरेली स्टेशनों पर रुकेगी।

वहीं 03215 राजगीर-कानपुर सेंट्रल स्पेशल ट्रेन राजगीर से आठ मई को सुबह सात बजे चलकर उसी दिन रात 10.15 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। वापसी में 03216 कानपुर सेंट्रल से 10 मई को शाम 7.20 बजे छूटकर अगले दिन सुबह 11.30 बजे राजगीर पहुंचेगी। यह ट्रेन नालंदा, बख्तियारपुर, पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., वाराणसी, प्रतापगढ़, रायबरेली तथा लखनऊ स्टेशनों पर रुकेगी।

वहीं 05201 बरौनी से सात मई को रात 8.45 बजे चलकर अगले दिन शाम पांच बजे मुरादाबाद पहुंचेगी। वापसी में 05202 मुरादाबाद से 10 मई को शाम 7.25 बजे छूटकर अगले दिन शाम सात बजे बरौनी पहुंचेगी। ये ट्रेन यह ट्रेन समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, सीवान, गोरखपुर, बाराबंकी, लखनऊ एवं बरेली स्टेशनों पर रुकेगी।