UP news
यूपी : कानपुर फतेहपुर में पुलिस मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर हुआ गिरफ्तार।
कानपुर। फतेहपुर हथगाम थाने के गौरा गांव स्थित जंगल में मध्यरात्रि स्वाट व पुलिस की संयुक्त टीम से गो हत्या करने जा रहे हिस्ट्रीशीटर से मुठभेड़ हो गई। पुलिस टीम के जवाबी फायरिंग से पैर में गोली लगने से हिस्ट्रीशीटर घायल हो गया जबकि उसका सगा भाई चकमा देकर फरार हो गया। टीम ने घायल को जिला अस्पताल भेजकर मौके से पेड़ में बंधी जिंदा गाय, कटने के औजार बरामद किया है।
वहीं पट्टीशाह निवासी हिस्ट्रीशीटर रिजवान अपने सगे भाई फैयाज के साथ गौरा के जंगल में एक गाय को काटने के लिए पेड़ में बांध भी दिया था। मध्यरात्रि थाना पुलिस व स्वाट द्वितीय की टीम ने छापेमारी की। पुलिस आने की आहट पाकर उक्त दोनो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस के जवाबी फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर रिजवान गोली लगने से जख्मी हो गया।
वहीं एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि घायल रिजवान पर गोकशी समेत 29 मुकदमें दर्ज हैं जो थाने का हिस्ट्रीशीटर है जिसे अस्पताल भेजकर इसके भाई की तलाश कराई जा रही है। जिसके विरुद्ध कोर्ट ने गैर जमानती वारंट भी जारी कर रखा था।