UP news
यूपी : औरैया में बिजली विभाग का दावा दिखा हवा-हवाई, वही बिजली कटौती पर नियंत्रण नहीं।
औरैया। बेपटरी बिजली व्यवस्था में सुधार होता नजर नहीं आ रहा है। सरकार इसके लिए प्रयासरत है। निर्बाध बिजली मुहैया कराए जाने के निर्देश भी दिए जा रहे हैं। लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। ग्रामीण क्षेत्रों में दिन व रात में कटौती पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। भीषण गर्मी में घरों में रहना मुश्किल हो रहा है। मंगलवार को ईद व अक्षय तृतीया पर्व पर भी घंटों बिजली गायब रही।
वहीं ईद व परशुराम जन्मोत्सव पर शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को निर्बाध बिजली आपूर्ति के निर्देश शासन से जारी किए गए थे। जिससे नमाज के लिए मुस्लिम भाई समय से तैयार हो सकें। घरों में भी त्योहार पर परेशानी न उठानी पड़े। लेकिन स्थिति जस की तस रही। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली के वही हाल रहे जो त्योहार से पहले थे। दिन व रात में घंटों कटौती का क्रम जारी रहा।
वहीं अछल्दा क्षेत्र में बिजली की आवाजाही बनी रही। सुबह आठ बजे से गायब हुई बिजली 10 बजे आई। एक घंटे तक रहकर फिर चली गई। यही स्थिति सोमवार की रात में भी बनी रही। 24 घंटे में 20 घंटे तक कटौती जारी रही। बिधूना, सहार में आठ घंटे बिजली मिल रही है। बेला क्षेत्र में भी कटौती से जनता परेशान है। मुरादगंज निवासी जहीर ने बताया कि रात में 12 से 12.40 बजे तक कटौती रही।
वहीं उसके बाद से निर्बाध बिजली मिल रही है। दलेल नगर निवासी फरहत अली खान ने बताया कि पूरी रात बिजली में कोई कटौती नहीं हुई। दिन में भी बिजली लगातार जारी है। फफूंद क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा में 16 व ग्रामीण क्षेत्र में 14 घंटे आपूर्ति रही। एरवाकटरा क्षेत्र में चार फीडर हैं। पिछले तीन दिनों से कस्बा में दिन व रात में मिलाकर 11 घंटे, उमरैन फीडर पर आठ से 10, समायइन व गाजीपुर में आठ-आठ घंटे बिजली मिल रही है।
वहीं ड्यूटी पर तैनात कर्मी चैन की नींद सोता मिला। उसके बाद से कुछ सुधार हुआ है। फिर भी 11 घंटे से ज्यादा आपूर्ति नहीं हो रही है। एसडीओ राम कुमार वर्मा ने बताया कि इमरजेंसी रोस्टिंग खत्म कर दी गई है। ईद उल फितर पर 24 घंटे, बाद में शेड्यूल के आधार पर 21.30 घंटे बिजली दी जाएगी।