UP news
यूपी : सोनभद्र में चली इतनी तेज आंधी कि पुल पर ही पलटा कन्टेनर, वहीं राहत और बचाव कार्य हुआ जारी।
सोनभद्र। चोपन सोनभद्र नगर के सोन पुल पर तेज आंधी में एक कन्टेनर ट्रक अनियंत्रित होकर पुल के रेलिंग पर अटक गया। तेज आंधी के चलते कई बार तो ऐसा लगा कि कन्टेनर हवा के तेज झोंके में नदी में गिर जायेगा लेकिन तब तक आंधी कुछ धीमी हो गई थी।
वहीं शाम तक ड्राइवर काफी प्रयास के बाद गाड़ी में ही फंसा रहा और पुल पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया। हादसे की जानकारी होने के बाद चाेपन में पुलिस इंस्पेक्टर के के सिंह स्थानीय लोगों के सहयोग से चालक को बचाने में जुटे रहे।
वहीं चोपन में रविवार की दोपहर करीब दो बजे के आसपास तेज आंधी तूफान शुरू होने के बाद जो जहां था वहीं ठहर गया। इस दौरान तेज हवाओं ने लोग सहम गए और मौसम ने करवट ली तो हादसा भी सामने आने से हड़कंप मच गया। आंधी की चपेट में आने से नए वाहनों को लेकर चलने वाला एक कन्टेनर जो चोपन से राबर्ट्सगंज की तरफ जा रहा था अचानक तेज हवाओं की चपेट में आने से चोपन पुल पर करवट हो कर लटक गया। कंटेनर के पलटने के बाद से ही पुल से आवागमन प्रभावित हो गया और दूर दूर तक वाहनों की कतार लग गई।