Headlines
Loading...
यूपी : वाराणसी में  ईद का उल्‍लास, वहीं नमाज पढ़ने के बाद एक दूसरे के गले लगकर दी बधाई।

यूपी : वाराणसी में ईद का उल्‍लास, वहीं नमाज पढ़ने के बाद एक दूसरे के गले लगकर दी बधाई।

                          Vinit Jaishwal City Reporter

वाराणसी। शहर में ईद का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। एक दिन पूर्व ईद की खुशी में पटाखे फूटे और देर रात तक ईद का उल्‍लास बिखरा रहा। सुबह प्रमुख मस्जिदों में माह भर रोजा रखने वालों का जमावड़ा हुआ ईद की नमाज अदा की। सुबह नौ बजे विद्यापीठ स्थित बड़ी ईदगाह में ईद की नमाज के लिए नमाजी जुटे और नौ बजे नमाज खत्‍म होने के बाद एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी।

वहीं नदेसर स्थित मस्जिद में भी नमाजियों ने ईद की नमाज के बाद एक दूसरे को गले लगाया और ईद की बधाई दी। इस दौरान सुबह से ही लोगों के घरों में पकवान बने और पकवानों की खुश्‍बुओं के बीच सिवइयों का जायका भी खूब बिखरा। लजीज जायकों का लोगों ने लुत्‍फ उठाकर पकवान और दावत के लिए लोगों को न्‍योता भी दिया। जो घरों तक नहीं पहुंच सके उनको सिवइयां भेजी गईं। 

वहीं सुबह से ही ईदगाहों के आसपास मेला लगा रहा और दुकानों पर खरीदारों की भीड़ उमड़ती रही। सुबह से लेकर नमाज होने के बाद तक रौनक बनी रही। इसके बाद लोग एक दूसरे के घर भी पहुंचे और सिवईं खाकर ईद की मुबारकबाद भी दी। 

वहीं दावतों का दौर चलता रहा और लोग एक-दूसरे के घर पहुंचते रहे। अपने मुस्लिम मित्रों के यहां पहुंचने वालों में हिंदू भी पीछे नहीं रहे। जो लोग एक-दूसरे से मुलाकात नहीं कर सके उन लोगों ने मोबाइल का सहारा लिया। त्योहार को लेकर छोटे बच्चों में कुछ ज्यादा ही उत्साह दिखा। सुबह नमाज के बाद ईदगाह और मस्जिदों के बाहर लगी दुकानों से खिलौने-गुब्बारे खरीदते सबसे पहले अपने घर और उसके बाद अपने नन्हें दोस्तों के घर पहुंचने की उत्सुकता बच्चों में दिख रही थी। 

वहीं दो साल बाद कोरोना का ग्रहण छंटने से हर तरफ उत्साह उफान पर दिखा। उधर घर आने वालों के लिए तरह-तरह के पकवान पहले से तैयार कर लिए गए थे, लेकिन गर्म चिप्स-पापड़ खिलाने के चक्कर में महिलाओं का ज्यादातर समय किचन में ही बीता।