
UP news
यूपी : वाराणसी करसड़ा प्लांट में मीथेन गैस की मात्रा बढ़ने से कूड़े के ढेर में लगी अचानक आग।
वाराणसी। करसड़ा कूड़ा प्लांट में शुक्रवार को आग लगने से परिसर व आसपास के लोगों में अफरा-तफरा मच गई। दोपहर डेढ़ बजे के करीब आग लगने की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग स्थिति नियंत्रण में आई, लेकिन हवा चलने के कारण देर शाम तक आग को बुझाया नहीं जा सका।
वहीं दोपहर बाद पांचों गाड़ियों का पानी खत्म होने के बाद फायर विभाग के अफसरों ने चार गाड़ियों को मौके पर मंगाया। देर शाम चंदौली, औराई व चेतगंज स्थित कार्यालय से भी दमकल बुलाई गईं। सीएफओ अनिमेष सिंह ने कहा कि मौके पर दमकल मौजूद हैं और आग पर नियंत्रण की कोशिश जारी है।
वहीं नगर निगम के अधिकारियों ने कहा कि कूड़े के ढेर में पटाखे मौजूद थे। मीथेन गैस की मात्रा बढ़ने से कचरे के ढेर में आग लगने की आशंका बनी रहती है। पटाखों में बारूद होने से तेजी से आग फैलने की बात सामने आ रही है। अपर नगर आयुक्त प्रथम दुष्यंत कुमार मौर्य ने कहा कि आग लगने के तुरंत बाद फायर विभाग व पुलिस को सूचना दे दी गई थी।