
UP news
यूपी : चंदौली पीपीडीडीयू नगर के अंतर्गत पड़ाव इलाके के चौरहट गांव के शाहिद व नाजिम का शव पहुंचते ही मचा कोहराम।
चंदौली। पीपीडीडीयू नगर के अंतर्गत पड़ाव इलाके के मीरजापुर लखनिया दरी पर पिकनिक मनाने कार से जा रहे पांच दोस्तों में से दो की अदलहाट थाना के बरबकपुर गेट के पास हुई सड़क दुर्घटना में मौत हो जाने के अगले दिन शुक्रवार की शाम चौरहट गांव में शवों के पहुंचते ही कोहराम मच गया। लोग मृतक के घरों पर उमड़ पड़े। घर में रोना पीटना शुरू हुआ तो हर किसी की आंखें नम हो गई।
वहीं गम के साये में चौरहट गांव के कब्रिस्तान में दोनों युवक के शवों को दफनाया गया। चौरहट गांव निवासी शाहिद, नाजिम, जबीर, सुहेब व छोटू गुरुवार को मीरजापुर के लखनिया दरी पिकनिक मनाने कार से जा रहे थे। अदलहाट थाना के बरबकपुर गेट के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। घटनास्थल पर ही शाहिद 25 वर्षीय व नाजिम 24 वर्षीय की मौत हो गई। जबकि जबीर, सुहेब व छोटू गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
वहीं सिराजुद्दीन के चार बेटे व दो बेटियों में दूसरे नंबर का शाहिद बुनकरी कर घर चलाता था। सुबह जब वह घर से निकला तो किसी को क्या पता था कि अब वह कभी लौटकर नहीं आएगा। कलेजे के टुकड़े की मौत से मां शकिला बेगम रोते रोते बेसुध हो जा रही थी।
वहीं मोहम्मद यासीन के तीन बेटे व छह बेटियों में नाजिम सबसे छोटा था। छोटा होने की वजह से वह सबका लाडला था। हृदयविदारक घटना से घर में कोहराम मच गया। लोग पीड़ित स्वजन को ढांढस दिलाने पहुंचते रहे। मां आयसा बेबी व बहनों का रो रोकर बुरा हाल रहा।
वहीं मूलरूप से आजमगढ़ निवासी जबीर चौरहट में किराये के मकान में रहता है। आजमगढ़ से वह यहां पर आकर सैलून की दुकान चलाता है। काफी दिनों से यही रहने की वजह से उसकी शाहिद, नाजिम, सुहेब व छोटू से अच्छी दोस्ती हो गई थी। किसी भी काम के लिए सभी एक साथ ही जाते थे। उन्हें के पता था कि पिकनिक के लिए जाना उनके लिए काल बन जाएगा।