UP news
यूपी : जौनपुर में चुनाव को लेकर निकायों में वार्डों का होगा परिसीमन, वहीं जनसंख्या के आधार पर तय होगी संख्या।
जौनपुर। जिले के तीन नगर पंचायतों कचगांव, गौराबादशाहपुर व रामपुर में वार्डों के परिसीमन की तैयारी तेज हो गई है। इसके लिए शासन से पत्र भी प्राप्त हो गया है। शासन से आबादी को आधार बनाया गया है। इसमें 2011 की जनगणना के आधार पर वार्डों का निर्धारण व परिसीमन तय किया जाएगा। इसके अनुसार दस हजार आबादी तक दस वार्डों का निर्धारण किया जाएगा तो साढ़े बारह हजार तक 11 वार्ड बनेंगे। शासन से जल्द ही इसकी रिपोर्ट मांगी गई है।
वहीं नगर पंचायत में न्यूनतम वार्डों की संख्या दस तो अधिकतम 24 होगी। इसमें पूरे नगर निकाय की जनसंख्या के सापेक्ष प्रत्येक वार्ड की संख्या समान होगी। किसी विशेष परिस्थिति में निकाय के कक्ष की औसत जनसंख्या से 15 फीसद कम या अधिक हो सकेगी। जल्द ही समस्त नगरीय निकायों के वार्डों के परिसीमन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
वहीं वार्डों की सीमा विस्तार में दिशा-निर्देश के साथ स्थाई चिन्ह का उपयोग करना है। जिससे सीमा बिल्कुल स्पष्ट हो जाए। यथासंभव भौगोलिक सीमा, पक्की सड़क, रेलवे लाइन या मोहल्ले के नाम पर सीमा विस्तार किया जाएगा। परिसीमन में मानचित्रों में कक्ष, मोहल्ले, सड़कों, नदियों, नाले, रेलवे लाइन आदि स्पष्ट रूप से प्रदर्शित किए जाएंगे। मोहल्ले का नाम भी स्पष्ट करते हुए सभी की सीमाएं स्पष्ट रूप से अंकित करनी हैं। इस मानचित्र को जिला मजिस्ट्रेट प्रमाणित करेंगे।
वहीं नगर निकाय के प्रत्येक वार्ड के नाम व नंबर के सम्मुख सम्मिलित कालोनी, मोहल्ला, ग्राम व प्रधानों के नाम का उपयोग करना उपयोगी होगा। सभी निकायों में चुनाव की कार्रवाई अतिशीघ्र पूर्ण की जानी है। अत: किसी भी प्रकार के विलंब के लिए संबंधित जिले के अधिकारी उत्तरदाई होंगे।
वहीं जिले में कुल 12 नगर निकायों की संख्या है। इसमें से नौ पुराने व तीन नए निकायों का गठन हुआ है। इसमें नगर पालिका परिषद जौनपुर, मुंगराबादशाहपुर व शाहगंज है तो नगर पंचायत बदलापुर, जफराबाद, मछलीशहर, खेतासराय, मड़ियाहूं, केराकत है। नए निकायों में नगर पंचायत कजगांव, रामपुर, गौराबादशाहपुर में अभी वार्डों का गठन नहीं हो सका है।
वहीं शासन से पत्र प्राप्त हुआ है, शासन के दिए गए मानकों के आधार निकायों व वार्डों का सीमांकन किया जाएगा। इसको जल्द तैयार करके शासन को भेजा जाएगा। इसी की जनसंख्या को आधार मानते हुए मतदाताओं की सूची तैयार की जाएगी, फिर चुनाव संपन्न कराया जाएगा।