UP news
यूपी : वाराणसी में विमान में सीट के लिए भिड़ गए दो यात्री, वहीं दोनों के माफीनामा लिखकर देने पर देरी से उड़ा जहाज।
वाराणसी। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान में बैठने को लेकर एक महिला और पुरुष यात्री में कहासुनी हो गई। दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। उसके बाद पायलट ने विमान ले जाने से इन्कार कर दिया। विमान करीब डेढ़ घंटे तक एयरपोर्ट के एप्रन पर ही खड़ा रहा। बाद में दोनों यात्रियों से माफीनामा लिखवाया गया, तब जाकर विमान ने वाराणसी से मुंबई के लिए उड़ान भरी। पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल हुआ है। घटना 24 अप्रैल की बताई जा रही है।
वहीं वाराणसी एयरपोर्ट से इंडिगो एयरलाइंस का विमान 6ई5362 रात्रि 10.45 बजे मुंबई के लिए उड़ान भरता है। वायरल वीडियो में पवन पाठक नामक यात्री यह बता रहा है कि विमान एप्रन से रनवे पर जा रहा था, उसी समय एक पुरुष यात्री ने अपनी सीट पर बैठने के लिए विमान में पहले से बैठी महिला यात्री को थोड़ा साइड होने के लिए कहा। इतनी सी बात पर दोनों यात्रियों में तीखी नोकझोंक होने लगी।
वहीं इसकी जानकारी जब विमान चला रहे पायलट को हुई तो पायलट ने एटीसी को सूचित कर विमान को वापस एप्रन पर लाकर खड़ा कर दिया। इसी बीच पायलट ने दोनों यात्रियों को विमान से उतारने की बात कही, जिससे दोनों यात्री और नाराज हो गए। उसके बाद विमान डेढ़ घंटे तक एप्रन पर ही खड़ा रहा। देर तक विमान एप्रन पर खड़ा रहा जिससे विमान में बैठे यात्री भी आक्रोशित होने लगे।
वहीं वायरल वीडियो में यह भी दिख रहा है कि विमान में मौजूद क्रू मेंबर द्वारा यात्रियों को मनाया गया। बाद में विवाद शुरू करने वाले महिला और पुरुष यात्रियों से माफीनामा लिखवाया गया। इसके बाद विमान रात 12.25 बजे वाराणसी से उड़ान भर सका। वीडियो में यात्री पवन पाठक ने कहा कि दो यात्रियों के लिए 200 यात्रियों को डेढ़ घंटे से अधिक समय तक एयरपोर्ट पर रोककर रखा गया।।
वहीं यह एविएशन के नियमों के विरुद्ध है। उन्होंने यह भी कहा कि इसकी शिकायत नागर विमानन महानिदेशालय से भी की है। घटना के संबंध में एयरपोर्ट निदेशक आर्यमा सान्याल ने अनभिज्ञता जताई। उन्होंने कहा कि विमान में कहासुनी या मारपीट करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का प्रविधान है।