UP news
यूपी : कानपुर के घाटमपुर और ककवन के वीडीओ व दो सफाईकर्मी हुए निलंबित।
कानपुर। ग्राम चौपाल में लापरवाही बतरने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों खिलाफ जिलाधिकारी नेहा शर्मा के सख्त रूख को देखते हुए कठोर कार्रवाई की गई है। उसमें दो ग्राम विकास अधिकारियों (वीडीओ) और दो सफाईकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा तीन सचिवों को मध्यवधिक प्रतिकूल प्रविष्टि, तीन सचिव एवं प्रभारी एडीओ पंचायत को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है। साथ ही एक प्रभारी एडीओ पंचायत एवं खंड प्रेरक को कठोर चेतावनी दी गई है।
वहीं जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने निलंबन का तत्काल आदेश दिया था। फिर भी ग्राम विकास अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होने पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए फटकार लगाई तो कार्रवाई की गई। डीडीओ जीपी गौतम ने बताया कि घाटमपुर के वीडीओ मृदुल मिश्रा और ककवन के राजकिशोर यादव के साथ सफाईकर्मी राजू व महेश को निलंबित कर दिया गया है।
वहीं वीडीओ सत्य प्रकाश, समीर गुप्ता और अखिलेश कुमार को मध्यवधिक प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है। पतारा के प्रभारी एडीओ पंचायत आदित्य कुमार शुक्ला और खंड प्रेरक राघवेंद्र को कठोर चेतावनी दी गई। इसी तरह प्रभारी एडीओ पंचायत ककवन राजवीर कटियार, वीडीओ शैली राठौर, देवाशीष श्रीवास्तव, अभिषेक कुमार को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई।
वहीं, वीडीओ केबी सिंह को बकोठी से हटा दिया गया है। डीसी एनआरएलएम से जांच आख्या मिलने के बाद उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।