
UP news
वाराणसी : धूल भरी आंधी और रिमझिम बारिश से गर्मी में मिली राहत , बिजली गुल
वाराणसी । सोमवार को दोपहर बाद अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। धूल भरी आंधी के चलते कई पेड़ उखड़ गए। हल्की बरसात के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है। क्षेत्र में कहीं कहीं हल्के बारिश भी पड़े।
मौसम बेहद खुशनुमा हो गया लेकिन जगह-जगह बिजली के तार व खंभे क्षतिग्रस्त हो जाने के चलते बिजली व्यवस्था बाधित हो गई है।
जिले का मौसम शनिवार की शाम से ही सुहाना हो गया था। रविवार और सोमवार की दोपहर तक ठंडी हवाएं चलती रही। सोमवार को दोपहर बाद अचानक हवाएं तेज आंधी में बदल गई। जिले भर में धूल भरी आंधी के चलते जगह जगह पेड़ टूट कर गिर गए। लगभग आधे घंटे तक बहुत ही तेज आंधी तूफान का माहौल बना रहा। हालांकि आंधी तूफान के चलते किसी जनहानि की सूचना नहीं है। आंधी के बाद अचानक बरसात भी शुरू हो गई। पेड़ टूट कर तारों पर गिर जाने से बिजली की सप्लाई बाधित हो गई। डीएम ने सभी तहसीलों से क्षति का आकलन कर रिपोर्ट देने को कहा है। अमेठी में आंधी पानी के साथ ही ओले भी गिरे जिससे मौसम काफी खुशनुमा हो गया। आंधी के चलते कई विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो गए।जिसके चलते शहर की बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गई। आंधी तूफान थमने के बाद बिजली विभाग के कर्मी व्यवस्था दुरुस्त करने में लग गए।