UP news
वाराणसी : ज्ञानवापी मामले में सुनवाई आज, मुस्लिम पक्ष पेश करेगा अपनी दलील
वाराणसी: ज्ञानवापी मामले में आज सुनवाई होगी. पूजा स्थल अधिनियम 1991 के तहत जिला कोर्ट में सुनवाई चल रही है. 26 मई को सुनवाई के दौरान मुस्लिम पक्ष में अपनी बात रखी थी और सुनवाई को निरंतर करते हुए 30 मई की नई तारीख दी गई थी. 26 मई की सुनवाई में क्या कुछ खास रहा और 30 मई को क्या कुछ होने वाला है, इस संबंध में सहायक कोर्ट कमिश्नर अजय प्रताप सिंह से जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि 26 मई को मुस्लिम पक्ष ने अपनी बात रखी थी और 30 मई को भी मुस्लिम पक्ष की बात सुनी जाएगी. इसके साथ ही अगली सुनवाई के लिए नई तारीख दी जाएगी. उन्होंने बताया कि यह मामला अभी लंबा चलेगा. इसके साथ ही वीडियोग्राफी और फोटोग्राफ्स दोनों पक्षों को उपलब्ध कराने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कोर्ट की ओर से ऑर्डर दे दिया गया है. हालांकि, दोनों पक्षों ने इसे सार्वजनिक न करने को लेकर आपत्ति जताई है. इस पर अदालत अपना फैसला देगी. लेकिन, 30 मई को दोनों पक्षों को वीडियोग्राफी और फोटोग्राफ्स उपलब्ध करा दिए जाएंगे.